रीवा

रीवा कलेक्टर का एक्शन, डीईओ समेत तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

Rewa MP News
x
Rewa News in Hindi. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) समेत तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Rewa News in Hindi. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) समेत तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सम्बंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में की गई शिकायतों पर नियमित समीक्षा न करने एवं लापरवाही बरतने पर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रीवा को नोटिस

कलेक्टर मनोज पुष्प ने रीवा जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) गंगा प्रसाद उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में दिवाकर सिंह वार्ड नं. 10 शिवनगर रीवा द्वारा अगस्त 2019 में शिक्षा विभाग में संविलियन करने हेतु जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण न कर उन्हें लगातार गुमराह किया गया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायतों की नियमित समीक्षा नहीं की गई जिससे जिले की ग्रेडिंग में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कलेक्टर ने म.प्र. सिविल सेवा आचरण के प्रावधानों के वितरीत कदाचरण की श्रेणी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

प्रभारी परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण का समय रहते निराकरण न करने पर मऊगंज की महिला एवं बाल विकास की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सविता श्याम परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कि गर्भवती महिला श्रीमती उर्मिला गुप्ता पति श्री शुभम गुप्ता वार्ड 7 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता राशि हितग्राही को नहीं दी गयी। इस शिकायत का प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती परस्ते ने समुचित निराकरण नहीं किया जिससे शिकायत एल-2 अधिकारी के पास गई। अत: प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती परस्ते को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला महाप्रबंधक सहकारिता को नोटिस जारी

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने जिला सहकारिता विभाग के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समय सीमा के अंदर निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में जवा तहसील के ग्राम चौर के गंगा प्रसाद द्विवेदी द्वारा शिकायत की गई कि श्री द्वारिक प्रसाद चतुर्वेदी विक्रेता के पद पर सेवा सहकारी समिति चौखण्डी में कार्य कर रहे है जिनका 11 माह से वेतन नहीं मिला उपरोक्त शिकायत का समुचित निराकरण न करने पर महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story