रीवा

MP-UP बार्डर में चेकिंग के दौरान की कार्रवाई: हनुमना एफएसटी ने चांदी की 32 मूर्ति व सोने की अंगूठियां जब्त की, बिक्री के लिए रीवा ले जा रहे थे

MP-UP बार्डर में चेकिंग के दौरान की कार्रवाई: हनुमना एफएसटी ने चांदी की 32 मूर्ति व सोने की अंगूठियां जब्त की, बिक्री के लिए रीवा ले जा रहे थे
x
MP-UP बार्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने यूपी के व्यापारी से बड़ी संख्या में चांदी की मूर्तियां व सोने की अंगूठी जब्त की किया है।

MP-UP बार्डर पर हनुमना में एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने यूपी के व्यापारी से बड़ी संख्या में चांदी की मूर्तियां व सोने की अंगूठी जब्त की किया है। ये सामग्रियां बिक्री के लिए रीवा लाई जा रही थी।

हनुमना में एफएसटी टीम वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने कार यूपी 63 डीजे 5327 को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन में 16 लक्ष्मी व 16 गणेश भगवान की चांदी से बनी मूर्तियां बरामद हुईं जिनका वजन ढाई किलो है। सोने की अंगूठियां भी वाहन में मिलीं। इन मूर्तियों को रखने के लिए 576 प्लास्टिक के फ्रेम भी मिले हैं। वाहन में सवार प्रशांत कुमार वर्मा निवासी विशेश्वरगंज वाराणसी के पास उक्त सामग्री का बिल नहीं मिला। वे धरतेरस व दीपावली पर रीवा में मूर्तियों को बिक्री के लिए ले जा रहे थे। व्यापारी को सामग्री से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि उक्त मूर्तियों को यूपी से रीवा ले जा रहा था जिन्हें जब्त किया गया है। व्यापारी के पास उक्त सामग्री का कोई बिल नहीं मिला है।

शहर में पकड़े गए 6.40 लाख रुपए

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शहर के भीतर 6.40 लाख रुपए जब्त किए हैं। रुपए के संबंध में दस्तावेज वाहन चालकों के पास नहीं मिले। चोरहटा पुलिस ने 4.40 लाख रुपए व समान थाने की पुलिस ने 1.32 लाख रुपए जब्त किए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान चोरहटा और समान तिराहे पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक के पास से 73 हजार रुपए जब्त किए हैं।

Next Story