रीवा

रीवा: अधेड़ की मौत पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

anuppur news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Rewa MP News: रीवा के अमहिया निवासी अधेड़ की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। अधेड़ सत्यनारायण गुप्ता पुत्र राधेलाल गुप्ता 55 निवासी अमहिया की मौत पर उसकी पत्नी मधु गुप्ता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल अधेड़ के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

मृतक की पत्नी मधु गुप्ता ने पुलिस को अपने दिए बयान में बताया कि 10 मार्च को मुझे पता चला कि उपरहटी निवासी युवक ने मेरे पति को जहर दे दिया है। जैसे ही मुझे घटना का पता चला मैने अपने पति को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाने की व्यवस्था की। चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचने पर मेरे पति का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड रेफर कर दिया। बताया गया है कि यहां भर्ती रहे अधेड़ को चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

इनका कहना है

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि अधेड़ की मौत हुई है। अधेड़ की मौत पर उसकी पत्नी ने उपरहटी निवासी युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Next Story