रीवा

REWA: डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत की 10 पेटी नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी पकड़ाये

Accused caught with 10 boxes of narcotic cup syrup worth more than 1.5 lakh
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत की 10 पेटी नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी पकड़ाये।

Rewa News: नशा कारोबारी और पुलिस के बीच पकड़ा-पकड़ी का खेल चल रहा है। कहीं गांजा के साथ लोग पकड़े जाते हैं तो कहीं कफ सिरप के साथ, तो कहीं शराब के साथ लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ये पकड़ा धरी का कोई खेल चल रहा है क्या? प्रतिदिन यही प्रदर्शित हो रहा है कि पुलिस ने सिरप पकड़ ली, नशे की खेप पकड़ना को तीसमारी थोड़ी है, कार्रवाई करनी है तो ऐसी करो कि कारोबारी में भय पैदा हो और वह नशा का कारोबार करने से मुंह मोड़ ले। लेकिन पुलिस भी अपने कर्तव्य की इतिश्री में लगी रहती है। ऐसी ही एक कार्रवाई में मऊगंज पुलिस द्वारा अवैध नशीली कप सिरप की 10 पेटी के साथ आरोपियों को पकड़ा है। नशीली कप सिरप की कीमत 1 लाख 74 हजार 240 रुपये बताई गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरीक्षक श्वेता मौर्या ने हमराह स्टाफ के साथ बीते दिवस नेशनल हाइवे हनुमना रीवा गाड़ा नदी के पास मऊगंज वाहन वैन कार यूपी 63 एजे 5948 में रामप्रसाद चैरसिया 42 वर्ष निवासी बरेज भाटी पुरवा थाना हलिया जिला मिर्जापुर उप्र सहित वाहन से 10 पेटी नशीली कफ सिरप जब्त की गई। जिसकी कीमत एक लाख 74 हजार 240 रुपये आंकी गई है। पकड़े गये युवक के विरुद्ध पुलिस एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई का कोई भय नहीं

मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों में पुलिस कार्रवाई का कोई भय नहीं रहा। सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिये की जा रही कार्रवाई से समझा जा सकता है कि जिले भर में नशे कारोबार कितना तेजी से चल रहा है। सतना जिले चार क्विंटल गांजा का स्टाक पकड़ा गया है जिसमें रीवा के भी तस्कर शामिल हैं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story