रीवा

रीवा-सीधी रेल लाइन में हुआ हादसा, स्लीपर के ढ़ेर में दबने से 13 वर्षीय चरवाहे की मौत

Rewa MP News
x
Rewa MP News: बिछिया थाना अंतर्गत गंगापुर के निर्माणाधीन रेलवे लाइन में 13 वर्षीय बच्चे की मौत

Rewa MP News: रीवा-सीधी रेल लाइन का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी के साथ चल रहा है तो वही निर्माणाधीन रेल लाइन में एक बड़ा हादसा होना सामने आया है। जहां रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के लिए रखी स्लीपर के ढ़ेर में दबने के कारण 13 वर्षीय विक्रम केवट निवासी बैसा-परोखर की मौत हो गई है। यह हादसा शहर के बिछिया थाना अंतर्गत गंगापुर के समीप से सामने आया है। सूचना पर पहुची पुलिस मर्ग कायम करके हादसे को लेकर जांच कर रही है।

बकरी चराने में लगा था विक्रम

मृतक बच्चे के घर के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा की तरह विक्रम बैसा-परोखर से बकरियों को चराने लेकर घर से निकला था। जानकारी मिली की वह गंगापुर के पास रेलवे स्लीपर में दब गया है। जिस पर गांव के लोग पहुचे और सीमेंट के स्लीपर को हटा कर बच्चे को बाहर निकाले, उसे ईलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।

स्लीपर पलटने से दब गया बच्चा

घटना को लेकर परिजनों ने संभवना जताई है कि बकरियां चराने के दौरान विक्रम रेलवे स्लीपर के ढ़ेर में शायद बैठा था और स्लीपर का ढ़ेर पलट जाने के कारण उसमें वह दब गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस बच्चे की मौत और हुए हादसे को लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story