- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा-सतना के बीच...
रीवा-सतना के बीच दौड़ेगी AC बसें, रीवा सूत्र सेवा के विस्तार को हरी झंडी मिली
रीवा -सतना के बीच एयरकंडिशन्ड (AC) बसों के संचालन को हरी झंडी मिल गई है. सूत्र सेवा को परिवहन विभाग ने दो एसी बसों के संचालन के लिए परमिट जारी कर दिया है. दोनों बसें रीवा सतना के बीच तीन तीन फेरे लगाएंगी.
रीवा सतना के यात्रियों को लम्बे समय से सूत्र सेवा की एसी बसों की प्रतीक्षा थी. जो अब पूरी हो रही है. हांलाकि कि अब दो ही बसों के लिए परमिट दिया गया है, जल्द ही अन्य बसों के लिए भी परिवहन विभाग परमिट जारी कर देगा.
40 सीटर होगी बसें
सूत्र सेवा की दोनों एयर कंडिशन्ड बसों का संचालन 16 अगस्त को शुरू हो जाएगा. ये बसें 40 सीटर होंगी.
छतरपुर के लिए पेच फंसा
रीवा -सतना के साथ ही सूत्र सेवा ने रीवा- छतरपुर की दो एसी बसों के संचालन के लिए परमिट का आवेदन किया गया था. लेकिन आवेदन मार्ग का ज्यादातर हिस्सा सागर संभाग में आने से रीवा आरटीओ से परमिट नहीं मिल सका, अब सूत्र सेवा सागर आरटीओ में परमिट के लिए आवेदन करेगा. माना जा रहा है जल्द ही रीवा से छतरपुर के लिए भी एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.