- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- आप के प्रमोद शर्मा की...
आप के प्रमोद शर्मा की शिकायत पर रीवा के पेट्रोल पंपो कर कार्रवाई, दाम बढ़ने की संभावना के चलते पेट्रोल-डीजल स्टॉक कर रहें थे संचालक
Rewa News in Hindi: रीवा। कंपनी से पेट्रोल न मगाने और टंकी खाली रखने के मामले में खाद्य विभाग ने शहर के दो पेट्रोल पंपों के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण दर्ज करने के साथ पेट्रोल पंप संचालकों से जवाब भी मांगा गया है।
बताया गया है कि पेट्रोल पंपों में डीजल-पेट्रोल न मिलने की शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा (Pramod Sharma) ने कलेक्टर से की थी। जिस पर खाद्य विभाग ने बिना किसी देरी के शहर के आधा दर्जन पेट्रोल पंपों की जांच की। जांच के दौरान झिरिया और सिरमौर रोड में स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल का स्टॉक खाली कराया गया।
झिरिया स्थित पेट्रोल पंप के संचालक ने खाद्य विभाग को जानकारी दी कि पैसा न होने की वजह से कंपनी से स्टॉक नहीं मगाया जा सका है। जबकि सिरमौर रोड में स्थित पंप संचालक ने यह कहा कि कंपनी ने क्रेडिट में पेट्रोल देना बंद कर दिया है। जिससे पेट्रोल नहीं आ सका।
बताया गया है कि झिरिया के पेट्रोल पंप में 5 मार्च और सिरमौर रोड के पेट्रोल पंप में 8 मार्च से पेट्रोल नहीं है। जिससे इन दोनों पंपों से पेट्रोल लेने गए वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ रहा है। आप के प्रमोद शर्मा ने कलेक्टर मनोज पुष्प तक यह शिकायत पहुंचाई थी कि डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ने की संभावना को देखकर पंप संचालकों ने डीजल और पेट्रोल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। जो वाहन चालक पेट्रोल लेने पंप में जाते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थें।