- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- AAP ने घोषित किया रीवा...
AAP ने घोषित किया रीवा का मेयर कैंडिडेट, भाजपा-कांग्रेस से टक्कर लेगा पूर्व जिपं उपाध्यक्ष का बेटा; पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी जारी
आम आदमी पार्टी (AAP) ने रीवा का मेयर कैंडिडेट दीपक सिंह पटेल को बनाया है.
MP Nagariya Nikay Chunav 2022: भाजपा, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रीवा के लिए मेयर कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है. रीवा नगर निगम चुनाव 2022 के लिए दीपक सिंह पटेल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है. रीवा महापौर की अनारक्षित सीट पर आप ने ओबीसी कार्ड खेला है.
दीपक सिंह पटेल रीवा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रोहणी सिंह पटेल के बेटे हैं. इन्होने लंदन से पढ़ाई की है. आप युवा कैंडिडेट को टिकट देकर भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास और कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा के खिलाफ चुनावी मैदान में कूद रही है. इसके अलावा आप जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने रीवा के 11 नगर निगम पार्षद पदों (AAP Rewa Councilor Candidate List 2022) के प्रत्याशियों की भी घोषणा की है.
दीपक सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आप रीवा जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया है कि आम आदमी पार्टी अब मध्यप्रदेश में भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ झाड़ू लगाने जा रही है. अरविन्द केजरीवाल की नीतियों को हम रीवा में भी लागू करेंगे, इसकी शुरुआत नगरीय निकाय चुनाव से करने जा रहें हैं. हम भाजपा और कांग्रेस के किए गए भ्रष्टाचारों की पोल जनता के सामने खोलेंगे और रीवा में सुशासन की नगर सरकार बनाएगे. महापौर के अलावा हम सभी वार्डों में भी अपने कैंडिडेट उतार रहें हैं. निश्चित ही रीवा की जनता हमें सेवा का अवसर देने जा रही है.
वार्ड क्रमांक - पार्षद प्रत्याशी (आप)
- 5 - सियाराम द्विवेदी
- 8 - श्रीमती सविता यादव
- 9 - श्रीमती सरला तिवारी
- 10 - डॉ. विष्णु कान्त तिवारी
- 20 - मो. अब्दुल करीम सौदागर
- 21 - रवीश चतुर्वेदी
- 27 - श्रीमती आशा त्रिपाठी
- 28 - ज्वाला बंसल
- 30 - नसीमा बेगम
- 41 - श्रीमती सुशीला पटेल
- 42 - मो. समीम अख्तर