- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- निजी अस्पताल में काम...
निजी अस्पताल में काम करने वाली सागर की युवती ने रीवा में फांसी लगाकर की आत्महत्या
रीवा में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना अमहिया इलाके की है जहां युवती किराए के कमरे में रहती थी। मृतका का नाम मुस्कान गुप्ता है और वह मूल रूप से सागर ज़िले के खुरई की रहने वाली थी।
दरवाज़ा तोड़कर निकाला शव
मंगलवार शाम करीब 3 बजे जब मुस्कान ने फ़ोन नहीं उठाया और दरवाज़ा भी नहीं खोला, तो परिजनों ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। मुस्कान फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
5 महीने से रह रही थी रीवा में
मुस्कान के मामा प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 5 महीनों से रीवा में रह रही थी और एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर काम करती थी। उन्हें मकान मालिक का फ़ोन आया कि मुस्कान दरवाज़ा नहीं खोल रही है और फ़ोन भी नहीं उठा रही है। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाज़ा तोड़कर अंदर गए तो पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।