- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- नदी में नहाने गये युवक...
x
नदी में नहाने गये युवक की फिसलने से मौत : Rewa News रीवा (Rewa News) । जिले के चाकघाट स्थित नदी में नहाने गये एक व्यक्ति की पैर
नदी में नहाने गये युवक की फिसलने से मौत : Rewa News
रीवा (Rewa News) । जिले के चाकघाट स्थित नदी में नहाने गये एक व्यक्ति की पैर फिसलने के कारण चोट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार इंद्रजीत सेन पिता शोभनाथ सेन 37 वर्ष शनिवार को घर से नजदीक ही निकली नदी में नहाने गया था।
जहां फिसल कर गिर गया और पत्थर लगने से सिर में गहरी चोट लगी जिससे वह बेहोश हो गया और कुछ समय पश्चात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर घटना की जानकारी मिलने पर चाकघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है।
TagsRewa News
Ankit Neelam Dubey
Next Story