रीवा

पीएम नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे की A to Z जानकारी, फटाफट से करें चेक

Suyash Dubey | रीवा रियासत
23 April 2023 9:19 PM IST
Updated: 2023-04-23 18:46:24
PM Narendra Modi Rewa Visit
x

PM Narendra Modi Rewa Visit

रीवा में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधान मंत्री की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है।

रीवा में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है। शहर का माहौल पुलिस छावनी जैसा हो गया है। शहर में हर तरफ पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी की विजिट को लकेर सभी अधिकारी पूरी तरह एक्टिव है।

बता दें की सोमवार का दिन विन्ध्य के लिए ऐतिहासिक दिवस होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मोदी प्रात: 11.30 बजे एसएएफ मैदान में बनाये गये मुख्य समारोह स्थल में पहुंचकर राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इस समारोह में मोदी विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा रीवा से

इतवारी नागपुर ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मोदी समारोह में 7853 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन की पांच बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मोदी पंचायत स्तर पर सर्वाजनिक खरीफ के लिए बनाये गये एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मोदी समारोह में समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी समारोह में दूर-दूर से आये हजारों आमजनों को संबोधित करेंगे। समारोह में ग्रामीण विकास योजनाओं की उपलब्धियों पर केन्द्रित धरती कहे पुकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय राज्य मंत्री पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल भी विशिष्ट

अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा रीवा जिला के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा तथा सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, भारत सरकार के सचिव पंचायती राज मंत्रालय एवं भारत सरकार के रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के हजारों पदाधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story