- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा को हरा-भरा बनाने...
रीवा को हरा-भरा बनाने उठाया गया एक कदम, रोपे गये पौधे, मूल्यांकन के बाद कालेजों को मिलेगी ईनामी राशि
रीवा / Rewa। टीआरएस कॉलेज (TRS College) में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला (MLA Rajendra Shukla) सहित प्रशासन के अधिकारियों एवं कालेज प्रशासन ने पौधा रोपड़ करके ग्रीन रीवा की शुरूआत किये है।
पौधरोपड़ को बनाये जन आंदोलन
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा को हरा-भरा बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से वृक्षारोपण करने की बात को संकल्प के रूप में लेने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाकर ग्रीन रीवा का सपना पूरा करेंगे।
मूल्यांकन के आधार पर दी जायेगी राशी
कार्यक्रम में बताया गया है कि मूल्यांकन पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 50,000, द्वितीय स्थान को 35,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय को 15,000 दिये जायेगे।
वातावरण को शुद्ध बनाने पेड़ जरूरी
कालेज की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वातावरण को अधिक से अधिक शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाय।
अपनी धरती को बचाने के लिए हमें वृक्ष लगाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि पेड़ लगाना व उनका रखरखाव करना ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को रोकने का सबसे अच्छा रास्ता है।
ये रहे मौजूद
पौधरोपड़ कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष रीवा डॉ. इलैया राजा टी, चंद्रशेखर सिंह आईएफएस डीएफओ रीवा,विवेक दुबे,राजेन्द्र तिवारी, डॉ. विनोद श्रीवास्तव पूर्व अतिरिक्त संचालक, डॉ. ए.खान सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।