रीवा

Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में डाटा साइंस के विषय पर सेमीनार का किया गया आयोजन

Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में डाटा साइंस के विषय पर सेमीनार का किया गया आयोजन
x

दिनांक 11/05/2024 के नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस 2024 के तत्वाधान में कंप्यूटर विज्ञान विभाग, अ प्र सिंह विश्वविद्यालय रीवा और NTIS कंपनी के सयुक्त सहयोग से पं. शंभूनाथ शुक्ल सभागार, अ प्र सिंह विश्वविद्यालय रीवा में आज सुबह 11 बजे से क्लाउड कम्प्यूटिंग एवं डाटा साइंस के विषय में एक सेमीनार का आयोजन किया गया ।

इस सेमिनार में कुल 850 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था । इस सेमिनार में नोएडा से विषय विशेषज्ञ द्वारा विंध्य के छात्रों को क्लाउड टेक्नोलॉजी और डाटा साइंस के गुर सिखाए गये ।

सेमिनार में कुल तीन सेशन रखे गये थे जिसमें तकनीक के अलावा साक्षात्कार से भी समबन्धित जानकारी भी छात्रों को दी गई। यह सेमिनार अ प्र सिंह विश्वविद्यालय रीवा के माननीय कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य जी के निर्देश एवं कुलसचिव डॉ सुरेन्द्र सिंह परिहार जी के सहयोग से कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ राकेश कुमार कटारे एवं NTIS के श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ,श्री रवि मिश्रा , श्री पुनीत तिवारी और श्री नरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया गया। इस स्टार्टअप IT company (NEW TALENT INFOTECH SOLUTIONS PVT LTD ) द्वारा दिनांक 24/05/2024 को एक कैंपस प्लेसमेंट भी आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story