रीवा

विंध्य को सौगात: 289 करोड़ की लागत से बनेगी 90 KM रीवा-ब्यौहारी-टेटका रोड, हुआ भूमिपूजन

Rewa-Beohari-Tetka Road News
x
Rewa-Beohari-Tetka Road News: 289.01 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है 90 किलो मीटर सड़क

विंध्य वासियों के के लिए खुश खबरी है। शनिवार 8 अप्रैल को रीवा से होकर व्यौहारी-टेटका तक 90 किलो मीटर की 289.01 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जाने वाली सड़क का भूमिपूजन सांसद रीवा जनार्दन मिश्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

बया दें की यह सड़क विन्ध्यवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है इसके बन जाने से शहडोल मार्ग में छुहिया घाटी में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में विकास की यात्रा अनवरत जारी है। सरकार का यह मिशन है कि विकास के माध्यम से जिले को अग्रणी जिला बनाया जाय।

पूर्व मंत्री ने कहा कि रीवा तेजी से विकसित हो रहा है इस मार्ग के बन जाने से सिलपरा, बिछिया और गोविंदगढ़ के रहवासियों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही शहडोल जाने का मार्ग भी सुगम हो जायेगा।

शुक्ल ने कहा की रीवा चारों ओर से विश्व स्तरीय सड़कों से जुड़ गया है। रीवा-व्यौहारी-टेटका मार्ग में शहर की सीमा के दोनों तरफ पेवर लगाकर चौड़ा किया जायेगा साथ ही जगन्नाथ मंदिर के पास नाले को ऊचा कर कंक्रीट से कवर करते हुए बड़ी पार्किंग बनायी जायेगी ताकि मंदिर परिसर व प्रांगण में समुचित स्थान व्यवस्थित ढंग से मिल सके। उन्होंने कहा कि गुढ़ चौराहा से बिछिया पुल तक सड़क को जितनी अधिक जगह मिले उतना चौड़ा करें तथा गुढ़ चौराहे में गढ्ढे की समस्या न रहे।

शुक्ल ने बताया कि शीघ्र ही समान तिराहे में रीवा हॉस्पिटल के पास से एसएएफ चौराहा होते हुए महाजन टोला होकर रिंग रोड तक चौड़ी सड़क बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि समय रहते सड़कों का चौड़ीकरण करना तथा फ्लाई ओवर बनाना आवश्यक है ताकि दुर्घनाएं न हो तथा आवागमन सुगम रहे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story