- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में 80 वर्षीय...
रीवा में 80 वर्षीय डॉक्टर को गोली मारी: बाइक सवार दो बदमाश क्लिनिक पर आए, नाम पूछा और डॉक्टर पर फायर कर दिया
रीवा के बैकुंठपुर कस्बे में एक चिकित्सक पर फायर करके हमला किया गया है।
रीवा के बैकुंठपुर कस्बे में एक डॉक्टर पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई है। बाइक में सवार होकर क्लीनिक में आए दो बदमाशों ने डॉक्टर का नाम पूछा फिर उन पर गोली चला दी। गनीमत रही की गोली उनके कनपटी के पास से होकर गुजर गई, लेकिन एक दो छर्रे उनके सिर में धंस गए। चिकित्सक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामला बैकुंठपुर थानाक्षेत्र का है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक बाइक में सवार होकर दो बदमाश 80 वर्षीय डॉ. दिवाकर सिंह के क्लीनिक में पहुंचे। बदमाशों ने पूछा डॉ. दिवाकर सिंह कौन है। जवाब मिला, हां बताइये मैं ही दिवाकर सिंह हूं। इतना सुनते ही हमलावर ने डॉक्टर पर कट्टे से फायर कर दिया।
बाल-बाल बचे डॉक्टर, सिर में जा धंसे छर्रे
गनीमत रही की कट्टे से निकली गोली डॉक्टर के कनपटी के बगल से जा गुजरी। लेकिन एक दो छर्रे उनके सिर में धंस गए। जिससे उनके सिर से रक्त बहने लगा। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और डॉ. दिवाकर सिंह को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आई।
डॉ. दिवाकर सिंह एमबीबीएस हैं और शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर बैकुंठपुर कस्बे के चौराहे में लगभग 6 दशक से अपनी क्लीनिक संचालित कर रहें हैं। उनका खुद का दिवाकर कॉम्प्लेक्स है और क्लीनिक का नाम लालबाल्मीक सिंह स्मृति चिकित्सालय है। वे क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठित हैं।
बताया जा रहा है कि बदमाश रीवा की तरफ से बैकुंठपुर क्लीनिक आए थे। एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरे ने अंदर जाकर डॉक्टर पर हमला कर दिया। घटना के बाद बदमाश बाहर निकला और बाइक स्टार्ट कर सिरमौर की तरफ भाग गया है।
बैकुंठपुर कस्बे में दिनदहाड़े एक प्रतिष्ठित डॉक्टर पर हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन के लिए नाकेबंदी की है। वहीं हमले में घायल डॉक्टर पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।