रीवा

आज से 23 दिनों तक निरस्त रहेंगी रीवा की ये ट्रेनें, सिर्फ 5 गाड़ियां चलेंगी; रामवन तक आएगी शटल

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
3 Aug 2023 12:54 PM IST
Updated: 2023-08-03 07:57:28
आज से 23 दिनों तक निरस्त रहेंगी रीवा की ये ट्रेनें, सिर्फ 5 गाड़ियां चलेंगी; रामवन तक आएगी शटल
x
रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाना है. जो 3 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने की संभावना है. इस तरह यह कार्य 18 दिन तक चलेगा. इसके बाद 21 अगस्त से नॉन इंटरलॉकिंग वर्क होगा. यह कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण होने की संभावना जताई गई है.

रीवा. रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर रीवा रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य गुरुवार से शुरू होना है. इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. यह कार्य 23 दिन तक चलने की संभावना है. जिसके चलते रीवा से चलने वाली आठ ट्रेनों को इस अवधि के लिए निरस्त किया गया है. यहां से सिर्फ पांच ट्रेनों का ही इस दौरान संचालन जारी रहेगा. वहीं रीवा- जबलपुर शटल की दौड़ सिर्फ हिनौता- रामवन से जबलपुर स्टेशन के बीच ही रहेगी. जो ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं उनमें रीवा-पनवेल, रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक, रीवा-सीएसएमटी (मुंबई), रीवा - डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर), रीवा - चिरमिरी, रीवा- बिलासपुर एवं रीवा - इतवारी का अप-डाउन शामिल है.

यार्ड की री-मॉडलिंग

रीवा रेलवे स्टेशन में यार्ड की री-मॉडलिंग हो रही है. यहां गौरतलब है कि तीन नए प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं. पिट लाइन भी तैयार हुई है. यार्ड और पिट लाइन को जोड़ा जाना है. यह काफी बड़ा काम है. गौरतलब है कि अभी तक यहां दो प्लेटफॉर्म ही संचालित हैं. अब प्लेटफॉर्म नं. 3, 4 और 5 भी पूरी तरह तैयार हो गए हैं. इनके उपयोग को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है.

रीवा में निलंबित रहेंगी ये ट्रेनें

Train No. Train Name Dates Affected Trips
01751 Rewa-Panvel Special (Weekly) 7 to 21 August 3
01752 Panvel-Rewa Special (Weekly) 7 to 21 August 3
02185 Rani Kamlapati-Rewa (Weekly) 5 to 19 August 3
02186 Rewa-Rani Kamlapati (Weekly) 5 to 19 August 3
11703 Rewa-Dr. Ambedkar (3 days) 3 to 24 August 4
11704 Dr. Ambedkar-Rewa (3 days) 3 to 24 August 4
11751 Rewa-Chirmiri (3 days) 3 to 24 August 4
11752 Chirmiri-Rewa (3 days) 3 to 24 August 4
18247 Bilaspur-Rewa (Daily) 15 to 26 August 10
18248 Rewa-Bilaspur (Daily) 15 to 26 August 10
11753 Itwari-Rewa (3 days) 2 to 24 August 3
11754 Rewa-Itwari (3 days) 2 to 24 August 3
11755 Itwari-Rewa (4 days) 4 to 26 August 4
11756 Rewa-Itwari (4 days) 4 to 26 August 4

ये ट्रेनें चलती रहेंगी

रीवा स्टेशन से 14 ट्रेनों का संचालन होता है. जिनमें से नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान सिर्फ 5 ट्रेनों का ही संचालन होगा. जिसमें रीवा जबलपुर इंटरसिटी, रीवा-आनंद विहार, रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा एकता नगर एक्सप्रेस एवं रीवा-राजकोट एक्सप्रेस शामिल है.

18 दिन होगा प्री- नॉन इंटरलॉकिंग वर्क

गुरुवार से रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा. यह कार्य तीन अगस्त से 20 अगस्त तक चलने की संभावना है. इस तरह यह कार्य 18 दिन तक चलेगा. इसके बाद 21 अगस्त से नॉन इंटरलॉकिंग वर्क होगा. यह कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण होने की संभावना जताई गई है.

Next Story