रीवा

Rewa-Bhopal एवं Indore के बीच उड़ान भरेगा 72 सीटर विमान, पूर्व मंत्री Rajendra Shukla की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति

Rewa-Bhopal एवं Indore के बीच उड़ान भरेगा 72 सीटर विमान, पूर्व मंत्री Rajendra Shukla की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति
x
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज से भेंट करके रीवा से हवाई सेवा शुरू करने के लिये एक प्रस्ताव सौपा है। जिसे सीएम ने हरी झंडी देते हुये धनराशि देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

रीवा। आने वाले समय में भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) और रीवा (Rewa) के लिए हवाई सेवा शुरू होंगी। जानकारी के तहत रीवा से 72 सीटर विमान प्रदेश के महानगरों को उड़ान भरेगा। दरअसल नागरिक उड्डयन मंत्रालय से फ्लाइट शुरू करने के लिए प्राप्त निविदा की राज्य की राशि देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सहमति प्रदान की है।

पूर्व मंत्री ने की पहल

दरअसल पूर्व मंत्री विधायक राजेंद्र शुक्ल (Former minister MLA Rajendra Shukla) ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से चाहे गए राज्य के 100 प्रतिशत वीजीएफ अंशदान देने के लिए अनुरोध किया था, जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल सहमति-पत्र भेजे जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीजीएफ राशि देने की स्वीकृति देने के साथ कहा कि प्रस्तावित रीवा, इंदौर और भोपाल से 72 सीटर विमान सेवा जल्द शुरू होगी।

उड़ान योजना के तहत मिलेगा लाभ

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में उड़ान योजना अंतर्गत लो कॉस्ट एयरपोर्ट शुरू करना एवं इस मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करना रीवा और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में भेंट कर रीवा से फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव देकर स्वीकृत करने का आग्रह किया था, जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने सहमति प्रदान की और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्रालय द्वारा रीवा से फ्लाइट शुरू करने के लिए आपरेटर से निविदाएं आमंत्रित की गई। निविदा की कुल राशि का हिस्सा वीजीएफ राज्य सरकार को देने का प्रावधान है।

विंध्य में है आपार संभावनाये

श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में विगत वर्षों में पर्यटन, खनिज संपदा, औद्योगिक एवं कृषि विकास को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसके कारण क्षेत्र का आर्थिक विकास हुआ है। आम आदमी की औसत आय और व्यय क्षमता में वृद्धि हुई है। रीवा में हवाई सेवाओं के विस्तार की अपार संभावनाएं पैदा हुई है। इन्हीं कारणों से रीवा शहर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना में शामिल करते हुए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अंतर्गत लो कॉस्ट एयरपोर्ट विकसित करने की कार्यवाही शुरू की गई है।

निजी निवेशकों द्वारा रीवा भोपाल रीवा एवं रीवा इंदौर रीवा मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करने की निविदा प्रस्ताव के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्य को वीजीएफ राशि देने के लिए कहा है।

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि एयरपोर्ट एवं रीवा के लिए नई उड़ान, रीवा में हवाई सेवाएं विकसित की जाती हैं, तो यह न केवल क्षेत्र के विकास में सहायक होगी, अपितु इस रूट पर हवाई सेवाएं प्रारंभ करने वाले निवेशकों को भी आर्थिक लाभ होगा।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story