- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA के सुरसा गांव में...
रीवा
REWA के सुरसा गांव में एक साथ 6 सदस्य Corona positive, Satna के राज्यमंत्री रामखेलावन भी हुए संक्रमित
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
x
REWA के सुरसा गांव में एक साथ 6 सदस्य Corona positive, Satna के राज्यमंत्री रामखेलावन भी हुए संक्रमित REWA में लगातार कोविड-19
REWA के सुरसा गांव में एक साथ 6 सदस्य Corona positive, Satna के राज्यमंत्री रामखेलावन भी हुए संक्रमित
REWA में लगातार कोविड-19 का विस्फोट जारी है मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान तहसील के सुरसा खुर्द गांव के एक ही ब्राह्मण परिवार 6 सदस्यों Corona positive के मरीज आज मिले मौके में मनगवां SDM एके सिंह अपने टीम के साथ पहुंच गए और कोविड-19 के मिले 6 मरीजों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की कवायद जारी है बताया जाता है कि सुरसा खुर्द मनगवां तहसील का बॉर्डर जिससे कि अब मनगवां में भी प्रवेश करने की पूरी संभावना है।रीवा में दिल दहला देने वाली हत्या, कलयुगी बेटे ने चाकू से गला रेता, फिर पत्नी को दिखाने के लिए तड़पती मां का वीडियो बनाया
वही दूसरी तरफ Satna से भी बड़ी खबर आ रही है। मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं रामखेलावन पटेल लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में रहे हैं तो ऐसे में अंदेशा है कि रामखेलावन पटेल को कोरोनावायरस संक्रमण भोपाल में ही हुआ है. हालांकि कल मंगलवार की दोपहर के बाद मंत्री रामखेलावन पटेल सतना पहुंचे हुए हैं और अब यह कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है कि उनके साथ और कौन-कौन लोग थे और जो मंत्री जी के बेहद संपर्क में रहे हैं। इस खबर के आने के बाद पूरे विंध्य में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.शिक्षक चाहते थें उनका शरीर मृत्यु के बाद छात्रों के काम आए, बेटों ने मेडिकल कॉलेज को दान किया
जिले में एक साथ 26 Corona Positive पाए गए, मचा हड़कंप : SATNA NEWS
कुख्यात गुंडा के अवैध मकान जमीदोज किया जाएगा : SATNA NEWS
किसने बताया था सीएम शिवराज की जान को खतरा, जानिए कौन है ये शख्स
[signoff] [भोपाल से शशांक द्विवेदी की रिपोर्ट]Aaryan Dwivedi
Next Story