रीवा

रीवा कलेक्ट्रेट परिसर से हटेंगी 54 दुकानें, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन हुआ सजग

Eid ul Fitr Rewa MP News
x
Rewa MP News: कलेक्ट्रेट परिसर की बाउण्ड्री से लगी तकरीबन 54 दुकानों को हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा कर दी गई है।

Rewa MP New: कलेक्ट्रेट परिसर की बाउण्ड्री से लगी तकरीबन 54 दुकानों को हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा कर दी गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को प्रशासनिक अमले से मौका निरीक्षण कर दुकान संचालकों को दुकान खाली करने का निर्देश दिया है। दुकान संचालकों का कहना है कि हम वर्षों से यहां अपनी दुकान लगाए हुए हैं। अब जब हमारी दुकान ही हट जाएगी तो हम कहां जाएंगे।

क्या है मामला

बताया गया है कि याचिकाकर्ता राजेश शुक्ला द्वारा अतिक्रमण मुक्त मार्ग करने के लिए याचिका उच्च न्यायालय में दायर की थी। याचिका की सुनवाई करते हुए 2019-20 में उच्च न्यायायल ने जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन प्रशासन द्वारा पूर्व में ऐसा नहीं किया गया। इसी कड़ी में एक याचिकाकर्ता ने न्यायायल की अवमानना संबंधित आवेदन फिर से न्यायालय में दिया।

जिसके बाद फिर से न्यायालय ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। बताते हैं कि न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में प्रशासन द्वारा विगत दिवस संबंधित 54 अतिक्रमणकारियों को 4 नवंबर तक दुकान खाली करने को कहा था। लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रणकारियों ने दुकान नहीं छोड़ी।

महापौर से मिले

संबंधित दुकान संचालक अपनी समस्या को लेकर गत दिवस महापौर अजय मिश्रा बाबा से भी मिले थे। बताते है कि महापौर ने प्रशासनिक अधिकारियों ने बात कर पार्किंग के बड़ी जगह में दुकान संचालकों को दुकान खोलने के लिए कहा है।

महापौर ने बताया कि अगर दुकान हट जाएगी तो दुकान संचालको के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा। अब दुकान संचालक पार्किंग वाले चिन्हित स्थान में अपनी दुकान लगा सकेंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story