रीवा

रीवा में 5254 टन यूरिया तथा 4524 टन DAP उपलब्ध, कृषि उप संचालक ने दी जानकारी

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा में किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। विभाग के अनुसार रीवा जिले को विभिन्न कंपनियों की खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही है।

Rewa MP News: रीवा में किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। विभाग के अनुसार रीवा जिले को विभिन्न कंपनियों की खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही है। रीवा जिले (Rewa District) में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 22 नवम्बर की स्थिति में 5254.48 टन यूरिया तथा 4524.50 टन डीएपी खाद उपलब्ध है।

इसके अलावा 2379.60 टन एनपीके तथा 2720.25 टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें।

उप संचालक ने जानकारी दी कि रबी फसल के लिए अब तक विपणन संघ, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं को 16295.91 टन यूरिया, 19142.45 टन डीएपी, 3804.55 टन एनपीके, 162.05 टन एमओपी तथा 4035.10 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद प्राप्त हुई है। इसमें से अब तक किसानों को 10876.50 टन यूरिया, 13696.35 टन डीएपी, 1208.65 टन एनपीके, 46.20 टन एमओपी एवं 1006.35 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है।

वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। सहकारी समितियों द्वारा खाद की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में किसानों को लाउड स्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा कराके जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रतिदिन खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी दी जा रही है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story