- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- नकली किन्नर बनकर रीवा...
नकली किन्नर बनकर रीवा में महिलाओं से जेवर लूटने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
रीवा के समान थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो नकली किन्नर बनकर महिलाओं से गहने छीनने की वारदातें कर रही थीं। यह घटना रतहरा आरटीओ कार्यालय के पास स्थित एक घर में हुई, जहां ये महिलाएं बुधवार को पहुंची थीं। उन्होंने खुद को किन्नर बताकर घर की महिलाओं को गुमराह किया और उनसे पायल उतारने के लिए मजबूर किया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने सजगता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके चलते चारों महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं पहले भी जिऊला गांव में इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं।
आरोपियों की पहचान
कमरुन्निशा (62 वर्ष) - निवासी जलालाबाद थाना दुलापुर, गाजीपुर
सूरजहां (32 वर्ष) - निवासी नायकडीह थाना दुलापुर
गुड्डी (40 वर्ष) - निवासी नायकडीह
गुड़िया नट (40 वर्ष) - निवासी लालापुर जखिनिया, जिला गाजीपुर
महिलाओं को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। अब पुलिस इन्हें गाजीपुर ले जाएगी, जहां उनकी निशानदेही पर गहनों और घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी की जाएगी। पुलिस अन्य घटनाओं की कड़ियां जोड़ने और इनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि इन महिलाओं के खिलाफ अन्य आपराधिक मामलों में भी साक्ष्य मिल सकते हैं।