- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के खन्ना चौराहे...
रीवा के खन्ना चौराहे पर 39 जर्जर दुकानें तोड़ी गईं, सड़क चौड़ीकरण की तैयारी
रीवा शहर के खन्ना चौराहे पर स्थित 39 जर्जर दुकानों को नगर निगम ने गिरा दिया। यह दुकानें निजी ज़मीन पर बनी थीं और लंबे समय से यहां व्यापार चल रहा था। कुछ महीने पहले नगर निगम के इंजीनियरों ने इन दुकानों को जर्जर घोषित कर दिया था और भूमि स्वामी को नोटिस जारी किया था।
भूमि स्वामी ने मांगी थी अनुमति
भूमि स्वामी ने नगर निगम से जर्जर भवनों को गिराने की अनुमति मांगी थी और इसके लिए निर्धारित शुल्क भी जमा कर दिया था। इसके बाद नगर निगम ने पुलिस बल के साथ इन भवनों को गिराने की कार्रवाई की।
दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
खन्ना चौराहे पर नगर निगम द्वारा दुकानों को गिराने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। एक दुकानदार तो अपनी दुकान को टूटते देख बेहोश भी हो गया। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें दुकान के अंदर रखा सामान हटाने का भी समय नहीं दिया गया। उन्होंने प्रशासन से दूसरी जगह और मुआवज़े की मांग की है।
सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा
जिला पंचायत से खन्ना चौराहे के बीच सड़क काफी संकरी है और यहां दिन भर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जर्जर दुकानों को हटाए जाने के बाद अब नगर निगम सड़क चौड़ीकरण करेगा ताकि यातायात सुगम हो सके।
रीवा नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने बताया कि ये दुकानें जर्जर थीं और इनसे हादसे का खतरा था, इसलिए इन्हें गिराया गया है।