रीवा

रीवा की बाणसागर नहर में समा गई 3 बहने, डूबने से मौत, पसरा मातम

रीवा की बाणसागर नहर में समा गई 3 बहने, डूबने से मौत, पसरा मातम
x
रीवा के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत सोनौरा के पास बहने वाली नहर में डूबने से 3 सगी बहनों की मौत हो गई

रीवा। जीवन दायिनी कही जाने वाली बाणसागर की नहरें, हादसों का कारण भी बन रही है। ऐसी ही एक घटना शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत सोनौरा के पास से बहने वाली बाणसागर की नहर से सामने आया है जंहा पानी में डूबने से 3 सगी बहनों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुची विवि थाना की पुलिस ने मर्ग कायम करके हादसे को लेकर जांच कर रही है।

इनकी हुई मौत

विश्वविद्यायल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बच्चियों की पहचान लालगांव कुल्हाई निवासी शिवकुमार साकेत की पुत्री रेशमा साकेत 13 वर्ष, रन्नू साकेत 16 वर्ष एवं रेशू साकेत 18 वर्ष के रूप में की गई हैं। प्रथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों बहने सोनौरा से विश्वविद्यायल की ओर बहने वाली नहर में नहाने के लिए उतरी थी और नहर के गहरे पानी में समा गई।

महिला ने बचाने का किया प्रयास

नहर में डूबी बच्चियों को देखकर वंहा मौजूद संध्या रावत नामक महिला ने नहर में छलांग लगा कर उन्हे बचाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि जब वह बच्चियों तक पहुची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

माता-पिता पेशे से है मजदूर

जो जानकारी आ रही है उसके तहत बच्चियों के पिता शिवकुमार पेशे से मजदूर है। अपने गांव कुल्हाई से रीवा में आकर मजूदरी करके बच्चियों का लालन-पालन कर रहे थें। रविवार की सुबह पति-पत्नी काम करने के लिए चले गए। इस दौरान तीनों बहने पास में बहने वाली नहर में नहाने के लिए उतर गई और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई, वही हादसे के बाद जंहा क्षेत्र सनाका है वही पीड़ित परिवार में मातम छा गया है।

वर्जन

नहर से 3 बच्चियों का शव निकाला गया है। तीनों सगी बहनें है। मर्ग कायम किया गया है। जांच की जा रही है। बताया गया है कि तीनों बहने नहाने के लिए नहर में उतरी थी और डूब गई है।

विद्यावारिध तिवारी, थाना प्रभारी विवि रीवा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story