रीवा

Rewa में 232 Corona संक्रमित मिले, 6 लाशों का अंतिम संस्कार और 3 के शव को...

Rewa में 232 Corona संक्रमित मिले, 6 लाशों का अंतिम संस्कार और 3 के शव को...
x
Rewa में 232 Corona संक्रमित मिले, 6 लाशों का अंतिम संस्कार और 3 के शव को...रीवा (REWA NEWS TODAY) :  कोविड के आंकड़ों में भले ही कमी आ जाए लेकिन मौत की रफ़्तार नहीं रुक रही है। बुधवार को बंदरिया मुक्तधाम में 6 लाशों का अंतिम संस्कार हुआ। सभी कोविड से मरे। वहीं एसजीएमएच में 3 शव जांच रिपोर्ट के अंतजार में रखे थे। हालात सुधर नहीं रहे।

Rewa में 232 Corona संक्रमित मिले, 6 लाशों का अंतिम संस्कार और 3 के शव को...

रीवा (REWA NEWS TODAY) : कोविड के आंकड़ों में भले ही कमी आ जाए लेकिन मौत की रफ़्तार नहीं रुक रही है। बुधवार को बंदरिया मुक्तधाम में 6 लाशों का अंतिम संस्कार हुआ। सभी कोविड से मरे। वहीं एसजीएमएच में 3 शव जांच रिपोर्ट के अंतजार में रखे थे। हालात सुधर नहीं रहे।

LIVE: Indore: युवक की थाने में जमकर पिटाई, TI लाइन अटैच

ज्ञात हो कि कोविड 19 का नया स्ट्रेन कुछ ज्यादा ही खतरनाक है। यह लोगों की जान ले रहा है। भले ही सरकार आंकड़ों में इस पर कंट्रोल करने की बात कह रही हो लेकिन अस्पताल से निकल रहे शव कुछ और ही बयां कर रहे हैं। अभी सब कुछ ठीक नहंी हुआ है। हालात जस के तस बने हुए हैं।

संजय गाँधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) और जिला अस्पताल से बुधवार को 6 शव बंदरिया मुक्तधाम पहुंची। इसमें से 3 महिलाओं ओर 3 पुरुषों के शव थे। लगातार अस्पताल से श्मशान पहुंच रही से स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। सभी शवों का मुक्तधाम में ही नगर निगम कर्मचारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

सूत्रों की मानें तो एसजीएमएच (SGMH) की मर्चुरी में 3 शव और रखे थे। इन शवों की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी। संदिग्ध मान कर शवों को अंतिम संस्कार के लिए नहीं दिया गया था।

Next Story