
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 10वी में फेल होने से 2...
रीवा
10वी में फेल होने से 2 छात्राओं ने की आत्महत्या, REWA में हड़कंप
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST

x
10वी में फेल होने से 2 छात्राओं ने की आत्महत्या, REWA में हड़कंप REWA: 10वी का रिजल्ट घोषित होने के बाद कुछ छात्र-छात्राए सदमा महसूस
10वी में फेल होने से 2 छात्राओं ने की आत्महत्या, REWA में हड़कंप
REWA: 10वी का रिजल्ट घोषित होने के बाद कुछ छात्र-छात्राए सदमा महसूस नहीं कर पाते। छोटी सी उम्र में बड़ी गलती कर जाते है आपको बता दे कि दो मामले जो रीवा से आये है एक मऊगंज का तो दूसरा सिरमौर का जहा 2 अलग-अलग छात्राओं ने आत्महत्या कर ली.मध्यप्रदेश: 10वीं में फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका, तुरंत पढ़िए…
पहली घटना मऊगंज की है जिसमे रिजल्ट आने के बाद छात्रा फ़ैल हो गयी जिसके बाद खाना-पीना खाकर सोने चली गई और रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मध्यप्रदेश में 1 अगस्त से शुरू होगा कॉलेज में Admission, विभाग ने तैयारी की शुरू, पढ़िए
वही दूसरी घटना सिरमौर थाना क्षेत्र में हुई। यहां एक छात्रा भी हाईस्कूल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गई थी। शनिवार की दोपहर रिजल्ट आने के बाद उसने जहर का सेवन कर लिया। परिजनों को घटना की जानकारी उस समय हुई जब उसकी हालत खराब हो गई। अस्पताल ले जाते वक़्त छात्रा की मौत हो गई.रीवा / बरदहा घाटी में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ 5 लाख की लूट
[signoff]Next Story