- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: जनसेवा अभियान...
रीवा: जनसेवा अभियान में 190000 आवेदन पत्र मंजूर
Rewa MP News: पूरे प्रदेश समेत रीवा जिले (Rewa District) भर में 17 सितंबर से 21 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Mukhya Mantri Jan Seva Abhiyan) चलाया जा रहा है। बता दें कि इस अभियान के तहत जिले भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर आयोजित कर आमजनता से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 2 लाख 18 हजार 520 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। इन आवेदन पत्रों को पोर्टल पर आनलाइन दर्ज कर दिया गया है।
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने बताया कि अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से एक लाख 90 हजार 194 आवेदन पत्रों को मंजूर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से 13866 आवेदन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। इसी के साथ कई विभागों के पास 14 हजार 427 आवेदन पत्र लंबित हैं। इनमें संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पात्र हितग्राहियों को एक नवम्बर को हितलाभ का समारोह पूर्वक वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि अब तक जिले के 9 विकासखण्डों में एक लाख 69 हजार 212 आवेदन पत्र दर्ज हुए हैं। इनमें एक लाख 50 हजार 380 आवेदन पत्र स्वीकृत कर दिये गये हैं। अलग-अलग कारणों से 11055 आवेदन अमान्य किये गये हैं। अधिकारियों द्वारा 7744 आवेदन पत्रों में कार्यवाही की जा रही है।
रीवा जिले के नगरीय निकायों में रीवा नगर निगम तथा 12 नगर पंचायतों में 49 हजार 308 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें विभिन्न विभागों द्वारा 39814 आवेदन पत्र मंजूर किये गये हैं। पात्र न होने के कारण 2811 आवेदन पत्र अमान्य किये गये हैं अधिकारियों शेष 6683 आवेदन पत्रों में कार्यवाही की जा रही है। इनका 25 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा।