- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa: पुलिस लाइन में...
Rewa: पुलिस लाइन में 16 बेड तैयार, संक्रमित पुलिसकर्मियों का होगा इलाज
रीवा / Rewa: कोरोना काल में लाॅकडाउन के दौरान अपने फार्ज का निर्वहन करते हुए कई पुलिस कर्मी संक्रमित हो रहे। ऐसे में पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में 16 बेड का आक्सीजन बेड़ तैयार किया गया है।
जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ ही उनके परिवार के लोगो को भी यहां इलाज की सुविधा मिलेगी।
नहीं जाना होगा अस्पताल
पुलिस लाइन में बने 16 बेड के आक्सीजन बेड तैयार किया गया है। यहा भर्ती होने वाले रोगियों का इलाज भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। इसके लिए विधिवत डाक्टरों और अन्य स्टाफ की तैनाती की जायेगी।
जल्दी ही होगा शुभारंभ
व्यवस्था लगभग पूरी होने की ओर है। ऐसे में पुलिस लाइन के इस अस्पताल का जल्दी ही शुभारंभ हो सकता है।
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञ अस्पताल व्यवस्था का निरीक्षण कर चुके है। आने वाले समय में जल्दी ही इस 16 बेड के अस्थाई अस्पताल का शुभरंभ कर दिया जायेगा।
पुलिस का रहेगा पहरा
पुलिस लाइन में बने अस्पताल की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जायेगी। विगत दिनों सामुदयिक भवन में चोरो ने धावा बोलकर दो दर्जन के करीब सीलिंग फेन चोरी हो गया था।
इस लिहाज से पुलिसकर्मियों की तैनाती आवश्यक कर दी गई है।