रीवा

रीवा में सराफा व्यापारी से 15 लाख की लूट, हाईवे ब्रिज के नीचे प्राणघातक हमला कर 10 किलो चांदी 250 ग्राम सोना से भरा बैग छीन ले गए बदमाश

रीवा में सराफा व्यापारी से 15 लाख की लूट, हाईवे ब्रिज के नीचे प्राणघातक हमला कर 10 किलो चांदी 250 ग्राम सोना से भरा बैग छीन ले गए बदमाश
x
रीवा में सराफा व्यापारी से 15 लाख की लूट: देवतालाब बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी को ओवर ब्रिज के नीचे चार बदमाशों ने घेरकर रॉड से हमला बोल दिया।

रीवा रियासत. रीवा में लौर थाना क्षेत्र से बड़ी लूट की वारदात की खबर सामने आ रही है. हाईवे ब्रिज के नीचे एक सराफा व्यापारी पर प्राणघातक हमला कर बदमाशों ने 15 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया है. व्यापारी को अधमरा छोड़कर हाईवे के रास्ते बदमाश फरार हो गए.

लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की रात 7 से 8 बजे के बीच नंदलाल सोनी (55) निवासी बहेरहा कला सेमरिया देवतालाब स्थित बाजार की दुकान बंद कर घर जा रहा था. वह अपने साथ 10 किलो चांदी और 250 ग्राम सोने के ज्वेलरी से भरा बैग लिए हुए थे. जैसे ही नंदलाल मोटरसाइकिल से मऊगंज की ओर जाने वाले हाईवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा, पहले से ही ताक में बैठे 4 बदमाशों ने व्यापारी पर रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर उसे अधमरा हालत में छोड़कर फरार हो गए.

इस दौरान कुछ राहगीर भी वहीं पहुंच गए थे. वहीं रास्ते से गुजर रहे नंदलाल के बेटे ने अपने पिता को अधमरा हालत में देखा और डायल 100 को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल व्यापारी को SGMH रीवा भेजवाया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं लौर पुलिस एसपी के निर्देश पर हाईवे में घेराबंदी कर अज्ञात बदमाशों को खोज रही है.

हेलमेट की वजह से बचा सर

बदमाशों ने नंदलाल के सीधे सर पर रॉड से वार किया, लेकिन उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उनका सर जख्मी होने से बच गया लेकिन उन्हें चोंटे आई हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

15 लाख की लूट की चर्चा

व्यापारी के बेटे रावेन्द्र सोनी का कहना है कि 10 किलो चांदी, 250 सोना सहित कुछ नगदी बैग में थी. वहीं बैग बदमाश छीनकर भाग गए है. अनुमान है कि 14 से 15 लाख के बीच का सामान गया है. इधर लूट की वारदात को एसपी नवनीत भसीन ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने मनगवां एसडीओपी केएस द्विवेदी को हाईवे में नाकाबंदी के निर्देश दिए है. इस मामले में लौर पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी है. साइबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story