रीवा

रीवा में ₹200 करोड़ की लागत से सिलपरा से बेला के बीच बिछ रही 13.1 KM लंबी रिंग रोड, फटाफट देखे कही आपके एरिया का नाम तो नहीं...

Silpara Bela Ring Road Rewa
x

Silpara Bela Ring Road Rewa

Silpara Bela Ring Road Rewa: : रीवा शहर के बाहरी भाग में सिलपरा से बेला तक 13.1 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

Silpara Bela Ring Road Rewa: रीवा शहर के बाहरी भाग में सिलपरा से बेला तक 13.1 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे निर्माण कार्य का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने सिलपरा से बेला तक बनाई जा रही सड़क से जाकर निर्माण कार्य को देखा तथा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि हर हालत में सड़क निर्माण का कार्य मार्च 2024 तक पूरा करायें।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सड़क के साथ ही बन रहे पुल-पुलियों एवं अण्डर पास के कार्य भी पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय तक पूर्ण हो जांय। उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिाज निर्माण के लिये रेलवे विभाग से अनापति प्राप्त कर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये।

उल्लेखनीय है कि इस रिंग रोड के बन जाने से इलाहाबाद, बनारस से आने वाले यात्री सीधे रिंगरोड होकर बेला पहुंच जायेंगे जबकि शहडोल जाने के लिये भी यह रिंगरोड वायपास का काम करेंगी। सिलपरा-बेला रिंग रोड के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर वायपास हो जायेगा और शहर में भारी वाहनों का दबाव पूर्णत: कम हो जायेगा। भ्रमण के दौरान ए. प्रसाद, केके पचौरी, एके सिंह उपस्थित रहे।

Next Story