रीवा

रीवा: बीहर नदी में मिली 12 दिन पुरानी लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त

Rewa MP News
x
Rewa MP News: शाहपुर चौकी के अमरकच्छ गांव में मंगलवार की दोपहर पेड़ में अटकी हुई युवक की लाश पाई गई।

रीवा- शाहपुर चौकी के अमरकच्छ गांव में मंगलवार की दोपहर पेड़ में अटकी हुई युवक की लाश पाई गई। लाश तकरीबन 12 दिन पुरानी बताई गई है। मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से पेड़ में फंसे युवक के शव को नदी से निकाल कर कर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्तगी के लिए क्षेत्र के सभी थानों को सूचना दे दी गई है।

गायब है एक पैर

शाहपुर पुलिस ने बताया कि युवक का एक पैर पूरी तरह से गायब है। ऐसा लगता है कि नदी की मछलियां ने युवक के पैर को अपना आहार बना कर उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा युवक का चेहरा भी समझ में नहीं आ रहा है। युवक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।

पहुंचने में हुई परेशानी

बताया गया है कि युवक की लाश जहां पाई गई वहां पर किसी प्रकार का घाट नहीं था। जिसके बाद शाहपुर पुलिस द्वारा इस संबंध में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। रीवा से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने डेल्ही गांव के सिमन घाट से से मोटरबोट स्टार्ट की। इसके बाद चार किमी दूर अमरकच्छ गांव पहुंचे। इसके बाद टीम द्वारा पेड़ में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई पश्चात युवक के शव को अस्पताल पहुंचाया गया।

रीवा से बहर की गई लाश

पुलिस की माने तो लाश तकरीबन 12 दिन पुरानी है। ऐसा लग रहा है कि रीवा शहर से बहते हुए लाश सिरमौर क्षेत्र की तरफ चली गई। हालांकि ऐसा हुआ है या नहीं यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। केवल कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि संजय गांधी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा शव का पीएम किया जाएगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story