रीवा

रीवा की आठों विधानसभा से 116 प्रत्याशी लड़े, 97 की जमानत जब्त; लक्ष्मण से लेकर सीमा जयवीर तक शामिल

रीवा की आठों विधानसभा से 116 प्रत्याशी लड़े, 97 की जमानत जब्त; लक्ष्मण से लेकर सीमा जयवीर तक शामिल
x

Rewa Assembly Election Result 2023: रीवा। तीन दिसंबर रविवार को मतगणना पूरी होने व रिजल्ट आ जाने के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो चुका है। अब 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी है। पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है। हम रीवा जिले के संदर्भ में बात करें तो 8 विधानसभा क्षेत्रों के 116 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया था। ज्ञात हो कि नामांकन दाखिले के समय अभ्यर्थियों को जमानत राशि जमा करनी होती है।

रीवा जिले में 116 प्रत्याशियों में से 97 प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहे। ध्यान देने वाली बात यह है कि देश की तीसरी बड़ी पार्टी में सुमार बसपा के 8 में से 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। सपा और आप के प्रत्याशी तो जमानत के न्यूनतम मत से काफी दूर रहे। सपा-आप के प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे थे लेकिन अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। इसी तरह अन्य प्रत्याशियों का हाल रहा।

विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थिता के लिए जमानत राशि 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है। यह जमानत राशि चुनाव के बाद संबंधित को लौटाई जाती लेकिन केवल उन्ही अभ्यर्थियों को वापस की जाती है जो तय न्यूनतम वोट से अधिक पाते हैं। अन्यथा उक्त राशि जब्त कर ली जाती है।

केवल 19 की बची जमानत

रीवा जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मैदान में उतरे 116 प्रत्याशियों में से केवल 19 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपनी जमानत बचा पाने में सफल रहें। इन 19 में से 8 विधायक निर्वाचित हुए, यानि शेष 11 ही अपनी जमानत बचा सके हैं। इनमें हर विधानसभा के विजेता के साथ ही निकतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के साथ ही तीसरे स्थान पर रहे बसपा के दो व कांग्रेस के एक प्रत्याशी रहे। कुल मिला कर भाजपा कांग्रेस सभी 8 प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। बसपा के 3 प्रत्याशी सेमरिया से पंकज सिंह, सिरमौर से वीडी पांडेय व देवतालाब विधानसभा से अमरनाथ पटेल अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। जबकि बसपा के 5 प्रत्याशियों की जमानत राशि डूब गई।

यह है नियम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मापदंडों के तहत संबंधित विधान सभा क्षेत्र में पड़े मतों का 1/6 वोट से अधिक पाने वाले प्रत्याशी की ही जमानत बच सकती है। कम या उतना ही मत पाने पर जमानत राजसात कर ली जाती है।

देवतालाब से सीमा सिंह भी नहीं बचा पायीं जमानत

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें गिरीश गौतम भाजपा, पद्मश गौतम कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी अमरनाथ पटेल अपनी जमानत बचाने में सफल रहे लेकिन 12 प्रत्याशी असफल रहे। 2018 के चुनाव में बसपा की टिकट पर भाजपा के प्रत्याशी रहे गिरीश गौतम को कड़ी चुनौती देते हुए महज एक हजार से चुनाव हारने वाली सीमा जावीर सिंह भी इस बार अपनी जमानत बचाने में सफल नहीं रहीं। जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई उनमें आम आदमी पाटी के दिलीप सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की आशा तिवारी, विंध्टा जनता पाटी के सतीश तिवारी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की पूजा पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी राहुल देव साकेत, भागीदारी पाटी के वंशरूप, रामराज्ञ सौंधिया, महेश प्रसाद कोरी, कल्पना रावत, छोटेलाल सिंह व राजकुमार पटेल शामिल हैं।

सिरमौर में सपा के लक्ष्मण सहित 11 ने गंवाई जमानत राशि

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार दिव्यराज सिंह, बसपा प्रत्याशी वीडी पांडेय व कांग्रेस प्रत्याशी रामगरीब वनवासी अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। जबकि सपा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी, आप प्रत्याशी सरिता पांडेय सहित 11 की जमानत राशि डूब गई। जिनकी जमानत जब्त हुई उनमें इंजी अविनाश शुक्ला राष्ट्रवादी भारत पार्टी, देवेन्द्र कुमार शुक्ला भारतीय शक्ति चेतना, मनोज सिंह बघेल विन्ध्य जनता पार्टी, एड. रोहिणी प्रसाद कुशवाहा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे, शिवकुमार कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, शिवप्रसाद साहू बहुजन मुक्ति पार्टी जबकि निर्दलियों में छेदीलाल कोल (रावत), लालमणि कुशवाहा शामिल हैं।

गुढ़ में बसपा आप सहित 18 की जमानत जब्त

गुढ़ विधान सभा से निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह व कांग्रेस के कपिध्वज सिंह के अलावा अन्य बसपा-आप व सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। जिनकी जमानत जबत हुई उनमें प्रखर प्रताप सिंह आप, सरोज रवीन्द्र कोल बसपा, अमरजीत कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, अमरेश पटेल सपा, धीरेन्द्र सिंह पटेल भारतीय शक्ति चेतना, यज्ञ निवास यादव पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया, लालमणि त्रिपाठी सीपीआई, विजय मिश्र जनसेवा ड्रायवर पार्टी, पं. शिवमोहन शर्मा राष्ट्रवादी भारत पार्टी, जबकि मो. जुम्मन, दयाशंकर पाण्डेय, धीनेन्द्र (गिरधर), बृजेन्द्र मिश्रा, रनुलाल साकेत, राकेश कुमार पाण्डेय, राम जियावन गुप्ता, रामनिवास विश्वकर्मा, ललन प्रसाद साकेत (मनेजर) निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

मनगवां में 10 प्रत्याशियों ने गंवाई जमानत

मनगवां विधानसभा के 12 उम्मीदवारों में से दो प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। यहां वरूण अम्बेडकर विक्की आप, रामायण साकेत बसपा, गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी, जोखुलाल प्रजापति पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे., प्रीती वर्मा सपा, मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी), रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जबकि निर्दलीय में रमेशचन्द, राजनारायण, शिवदास कोरी की जमानत जब्त हो गई।

मऊगंज में 12 में 10 की जमानत राशि डूबी

मऊगंज के चुनावी मैदान में भी 12 प्रत्याशी थे जिसमें 10 की जमानत राशि डूब गई। जिने दो की जमानत राशि बची उनमें प्रदीप पटेल भाजपा, सुखेन्द्र सिंह बना कांग्रेस शामिल हैं। जबकि उमेश त्रिपाठी आप, भैयालाल कोल बसपा, नूर मोहम्मद सपा, रामबहादुर पटेल पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), सुरेश कुमार सेन भारतीय शक्ति चेतना, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में ददन प्रसाद मिश्रा, ध्रुव नारायण मिश्रा, ब्रम्हदत्त मिश्रा, मेहरूनिशा, सुशीला गुप्ता जमानत बचाने में नाकाम रहे।

रीवा विधानसभा में 13 की जमानत जब्त

रीवा विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से 13 की जमानत जब्त हो गई। जिने दो की बची उनमें मंत्री राजेंद्र शुक्ल व कांग्रेस प्रत्याशी इंजी राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस हैं। जिनकी जमानत जब्त हुई उन प्रत्याशियों में इंजी. दीपक पटेल आप, मधुमास चन्द्र सोनी बसपा, अब्दुल वफाती अंसारी सपा, रविशंकर माझी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे, अमित कुमार तिवारी मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी, डॉ तौषण सिंह सपाक्स पार्टी, रहस लाल नेशनल जागरण पार्टी, रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी, निर्दलीय उम्मीदवारों में अविनाश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार बसोर, सुनील सोनी खड्डी, सुशील मिश्रा महाराज, सुमित सिंह शामिल हैं।

सेमरिया में 15 में से 3 की बची जमानत

सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें तीन की ही जमानत राशि बच पायी शेष 12 की जमानत जब्त हो गई। जिनकी जमानत बच गईं उनमें अभय मिश्रा कांग्रेस, केपी त्रिपाठी भाजपा, पंकज सिंह बसपा शामिल हैं। जिन प्रत्याशियों ने जमानत राशि गंवाई उनमें नागेन्द्र सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, नागेन्द्र सिंह कल्चुरी आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में उमेश कोल, कमलभान सिंह, तीरथ प्रसाद कोल, दिवाकर द्विवेदी भूत पूर्व सैनिक, डॉ रजनीश प्रजापति, राकेश प्रसाद पाण्डेय, संतोष श्रीधर उपाध्याय, सुधीर कुमार साकेत, हाफिज मोहम्मद अली, श्रीधर दुबे शामिल हैं।

त्योंथर में महज 312 वोट से जमानत बचाने से चूके देवेंद्र सिंह

विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 13 उम्मीदवार हैं जिसमें 11 की जमानत जब्त हो गई। बसपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह जमानत बचाने के लिए महज 312 मतों से चूक गए। त्योंथर में जमानत बचाने के लिए 24705 मत की आवश्यकता थी लेकिन वह 24393 वोट ही पाए। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों की जमानत जबत हुई उनमें महर्षि सिंह आप, कमाण्डो अरुण गौतम विन्ध्य जनता पाटी, कमलधारी कुशवाहल भारतीय शक्ति चेतना पाटी, त्रिनेत्र शुक्ल सपा, रामलाल कोल जनअधिकार पाटी, संगीता कोल पीपल्स पार्टी आफ इंडिया है. जबकि इंजीनियर पुष्पराज पाल, रामकली, शिरोमण कुशवाहा, हरिशंकर निर्दलीय शामिल हैं।

Rewa Assembly Election Result 2023, Gurh Assembly Election Result 2023, Semariya Assembly Election Result 2023, Teonthar Assembly Election Result 2023, Sirmour Assembly Election Result 2023, Mangawan Assembly Election Result 2023, Mauganj Assembly Election Result 2023, Deotalab Assembly Election Result 2023

Next Story