रीवा

मेडल फार एक्सीलेंस इन्वेस्टीगेशन के लिए 11 नाम तय, रीवा में टीआई रहे अनिमेश 3 दिन में पूरी की थी जांच

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
13 Aug 2021 4:02 PM IST
Updated: 2021-08-13 10:32:48
मेडल फार एक्सीलेंस इन्वेस्टीगेशन के लिए 11 नाम तय, रीवा में टीआई रहे अनिमेश 3 दिन में पूरी की थी जांच
x
प्रदेश के कुछ पुलिस अधिकारियों ने आपराधिक मामलों की समय पर जांच पूरी कर कीर्तिमान बनाया है। इन पुलिस कर्मियों को प्रदेश सरकार मेडल फार एक्सीलेंस इंवेस्टिगेसन के लिए चयनित किया गया है।

रीवा (Rewa News) : प्रदेश के कुछ पुलिस अधिकारियों ने आपराधिक मामलों की समय पर जांच पूरी कर कीर्तिमान बनाया है। इन पुलिस कर्मियों को प्रदेश सरकार मेडल फार एक्सीलेंस इंवेस्टिगेसन के लिए चयनित किया गया है। जिसमे प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारी है जिनको मेडल फार एक्सीलेंस इंवेस्टिगेसन के लिए चुना गया है। इसी क्रम में रीवा में रहे टीआई अनिमेश कुमार द्विवेदी का नाम तय किया गया है। टीआई द्विवेदी ने चोरहटा थाने में रहते हुए बलात्कार के एक मामले की जांच 3 दिन में पूरी करते हुए 14 वें दिन अपराधी को तीहरे आजीवन कारावास की सजा दिलवाने में सफल हुए थे।

श्रमिक ने किया था मासूम का रेप

जानकारी के अनुसार चोरहटा थाना क्षेत्र के ढाबा में काम करने वाले एक आरोपी ने मासूम का रेप किया था। अपराध क्रमांक 518/19 धारा 376 (ए-बी) एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। चोरहटा टीआई रहे अनिमेंश कुमार द्विवेदी ने मासूम को न्याय दिलवाने के लिए जी जान लगाकर काम किया। उन्होने 3 दिन में जाचं पूरी करते हुए 26 नवंबर 2019 को आरोपी शीतला प्रसाद दुबे को न्यायालय में पेश कर तिहरे आजीवन कारावास से दंडित कराया था। टीआई की इस कार्य को ध्यान में रखते हुए उनका नाम मेडल फार एक्सीलेंस इंवेस्टिगेसन के लिए चुन लिया गया है।

मिल चुका है टर्न आफ प्रमोशन

टीआई अनिमेंश द्विवेदी को टर्न आफ प्रमोशन भी मिल चुका है। इनकी कार्यप्रणाली पहले से अलग हट कर रही। श्री द्विवेदी रीवा तथा सतना में रह चुके हैं। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहते हुए कई सराहनीय कार्य किये। सतना के तराई इलाके में आतंक का पर्याय बने 5 लाख के इनामी डकैत सुंदर पटेल उर्फ रागिया को एनकाउंटर में मार गिराया था। श्री द्विवेदी अब तक 22 एनकाउंटर कर चुके हैं।

प्रदेश के 11 तो देश भर से 152 पुलिस अधिकारियों का नाम

मेडल फार एक्सीलेंस इंवेस्टिगेसन के लिए प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों का नाम तय किया गया है। वही देश भर से करीब 152 पुलिस अधिकारियों का नाम चयनित किया गया है। इन पुलिस के अधिकारियों ने तय समय से पहले ही तेजी के साथ काम करते हुए अपराधियों की गिरफतारी, मामले की जांच कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया था। इस तरह से समय पर न्याय मिलने से फरियादियों में न्याय के प्रति अस्था बढ़ती है।

प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारी का नाम

मेडल फार एक्सीलेंस इंवेस्टिगेसन के लिए प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारी चयनित हुए है। जिसमें इंस्पेक्टरों में उमेश प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अनिमेश कुमार द्विवेदी, जीतेन्द्र सिंह भास्कर, रेवल सिंह बार्डे, अभय नेमा, सुनील लता। वहीं एसआई में आकांक्षा साहरे, आरती धूर्वे, रामप्यारी धूर्वे तथा अंजू शर्मा का नाम तय किया गया है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story