रीवा

रीवा में मतदाताओं को लुभाने के लिए मंगाई गई 10 पेटी शराब जब्त, आरोपी फरार

रीवा में मतदाताओं को लुभाने के लिए मंगाई गई 10 पेटी शराब जब्त, आरोपी फरार
x
MP Rewa News: मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई लेकिन मौके पर आरोपी रफूचक्कर हो गए।

MP Rewa News: सिविल लाइंस पुलिस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए मंगाई गई 10 पेटी शराब जब्त कर ली है। हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एजी कॉलेज हरिजन बस्ती में शराब की खेप मंगवाई गई है। मतदाताओं को बांटने के लिए यह शराब यहां मंगाई गई है। पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली उसने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक साकेत के मकान में दबिश दी। जहां से पुलिस को दस पेटी अवैध शराब मिली। हालांकि पुलिस के आने की आहट मिलते ही आरोपी भाग गया।

जांच में सामने आएंगे कई नाम

माना जा रहा है कि चुनाव में किसी पार्षद प्रत्याशी द्वारा मतदान को अपने फेवर में करने के लिए मतदाताओं को शराब बांटने की योजना थी। लेकिन इसके पहल की शराब बंट पाती, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि शराब की खेप किसके द्वारा मंगाई गई थी। जांच के बाद कई नाम सामने आएंगे। सूत्रों की माने तो शराब की खेप न बंट पाने से बस्ती के कुछ लोग काफी निराश भी हैं।

कहीं शराब तो कहीं पैसे का रहा जोर

मतदाताओं को लुभाने के लिए अक्सर प्रत्याशियों द्वारा शराब और पैसे देने की बात सामने आती रहती है। गत दिवस शहर में एक वीडियो वायरल होने का भी मामला सामने आया था, जिसमें मतदाआतों को पैसा दिया जा रहा था। इसके अलावा रायपुर कर्चुलियान और मनगवां पुलिस ने मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप भी जब्त की थी। ये तो वे मामले हैं जो सामने आ गए, कई ऐसे मामले हैं जिसमें प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को पैसे के साथ ही शराब बांटी गई और किसी को पता भी नहीं चल पाया।

वर्जन

मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की खेप मंगाई गई थी। पुलिस ने शराब जब्त कर ली है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइंस

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story