रीवा

रीवा में महिला के पर्स से 100000 रुपए पार, ऑटो में सवार होकर पति के साथ अस्पताल जा रही थी

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
5 May 2023 7:00 PM IST
Updated: 2023-05-05 13:34:02
रीवा में महिला के पर्स से 100000 रुपए पार, ऑटो में सवार होकर पति के साथ अस्पताल जा रही थी
x

रीवा में ऑटो रिक्शा सवार महिला के पर्स से एक लाख रुपए पार हो गए.

रीवा में ऑटो रिक्शा सवार महिला के पर्स से एक लाख रुपए पार हो गए.

रीवा. पति और पडोसी के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर अस्पताल जा रही महिला के पर्स से एक लाख रुपए पार हो गए. महिला करहिया मंडी से जिला अस्पताल बिछिया के लिए जा रही थी. इस बीच उसने दो ऑटो बदली, जैसे ही वह अस्पताल पहुंची और अपने पर्स में देखा तो पैसे गायब थें.

बिछिया थाना पुलिस के मुताबिक़, पीड़ित महिला अपने पति को कुत्ते काटने के बाद लगने वाला इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल जा रही थी. वह पति और पडोसी के साथ निकली थी. करहिया मंडी से ऑटो रिक्शा से तीनों ढेकहा पहुंचे, उसके बाद छोटी पुल से होते हुए बैजू धर्मशाला पहुंचे. बैजू धर्मशाला के पास एक ऑटो रिक्शा रुका जिसमें चार नकाबपोश महिलाएं पहले से ही सवार थी.

इसी ऑटो में तीनों सवार हो गए. जब सभी अस्पताल पहुंचे और महिला ने ओपीडी में पर्ची कटाने के लिए पर्स देखा तो उसके पर्स से पैसे गायब थें. महिला को चोरी का अहसास हुआ और वह तुरंत बिछिया थाना पहुंची. महिला और पुलिस दोनों को ऑटो चालक और चारों नकाबपोश महिलाओं पर संदेह है.

खेत का किराया मिला था

चोरहटा थाना की खड्डा निवासी पीड़ित महिला सुधा चतुर्वेदी (38) पति राममणि चतुर्वेदी ने बिछिया पुलिस को बताया कि पति को कुत्ता ने काट दिया था, ऐसे में इंजेक्शन लगवाने के लिए वह शुक्रवार को सुबह 10 बजे गाँव से निकली थी. करहिया मंडी स्थित IDBI बैंक में पड़ोसी से खेत के किराए के तौर पर एक लाख रूपए लेकर तीनों अस्पताल के लिए रवाना हुए थें.

बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि पीड़ित महिला ने पर्स से एक लाख रुपए के चोरी होने का लिखित आवेदन थाने में दिया है. अस्पताल आने जाने वाले रास्ते के CCTV फुटेज खंगाले जा रहें हैं. जांच जारी है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story