रिलेशनशिप

रोजाना Sex करने के फायदे जान दंग रह जाएंगे आप !

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
3 July 2021 3:58 PM
Updated: 30 Jun 2022 4:56 AM
रोजाना Sex करने के फायदे जान दंग रह जाएंगे आप !
x
यदि आप सेक्स (Sex) को सिर्फ मजे के तौर पर देखते है तो आपसे गलत कोई नहीं है. सेक्स सिर्फ आनंद लेने के लिए नहीं किया जाता है अपितु इसके कई फायदे भी है. नियमित रूप से रोज सेक्स (Sex) के फायदे जान आप दंग रह जायेंगे. चलिए आज के लेख में आज हम आपको सेक्स के फायदे बताते है..

यदि आप सेक्स (Sex) को सिर्फ मजे के तौर पर देखते है तो आपसे गलत कोई नहीं है. सेक्स सिर्फ आनंद लेने के लिए नहीं किया जाता है अपितु इसके कई फायदे भी है. नियमित रूप से रोज सेक्स (Sex) के फायदे जान आप दंग रह जायेंगे. चलिए आज के लेख में आज हम आपको सेक्स के फायदे बताते है..

-रिपोर्ट्स के मुताबिक जो पुरुष नियमित रूप से सेक्स करता है उसको हार्ट अटैक का खतरा बहुत कम होता है. एक शोध के अनुसार हर पुरुष को नियमित रूप से सेक्स जरूर करना चाहिए.

-नियमित सेक्स करने से इम्यूटि सिस्टम मजबूत होता है. वही पुरुष हो या स्त्री दोनों को छोटी-छोटी बीमारियों से राहत मिलती है. वही नियमित सेक्स सर्दी, जुकाम के लिए भी लाभदायक है.

-दिनभर की थकान और पारिवारिक समस्याओ के चलते हम खुद को असहाय समझने लगते है. ऐसे में संबंध बनाने से थकान और शरीर में ताक़त आती है.

-एक शोध के अनुसार नियमित सेक्स करने से पुरुष और महिला की उम्र बढ़ती है.

-सेक्स करने से सभी अंगों में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है।

-सेक्स करने के बाद अच्छी नींद आती है. और अगली सुबह आप महसूस करेंगे की आपका मन तनाव फ्री रहेगा.

Next Story