रायपुरः तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
रायपुरः राजधानी रायपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते पंडरी, जल बिहार कॉलोनी और शंकर नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसके चलते रायपुर के प्रभारी कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. बता दें शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा रायपुर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की पूरी टीम फील्ड पर मौजूद है और लगातार ऐसे क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है जहां पानी का स्तर बढ़ रहा है. वहीं शहर के कुछ हिस्सों में बारिश के चलते घरों में भी पानी भरने लगा है. जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं.
दुर्ग और बस्तर में आपदा प्रबंधन के इंतजाम रायपुर के अलावा दुर्ग और बस्तर संभाग पर भी बारिश से उपजे हालातों पर सरकार की विशेष नजर है. सरकार ने दुर्ग और बस्तर में आपदा प्रबंधन के इंतजाम के निर्देश भी जारी कर दिये हैं. ताकि समय रहते परिस्थितियों पर नियंत्रण पाया जा सके. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इन तीनों संभागों में रेड अलर्ट जारी किया है . रायपुर सहित बाकी प्रभावित जिलों में टोल फ्री नंबर भी जारी किये गए हैं. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व पुनर्वास मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना है कि फिलहाल बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
कई इलाकों में भरा पानी बता दें छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन अभनपुर और बलरामपुर के कुछ इलाकों में अभी भी काफी कम बारिश हुई है. ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं रायपुर में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसके चलते नगर निगम की टीम भी शहर की निगरानी में लगी हुई है. शहर में जलभराव की स्थिति और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही रायपुर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है