नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कलेपाल के जंगल में रविवार सुबह डिस्टिक रिजर्व गार्ड व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन लाख का इनामी एक नक्सली मारा गया है।

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ग्राम छिनारी व कलेपाल में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर थाने से डीआरजी टीम भेजी गई थी।

कलेपाल के जंगल में पहुंचते ही नक्सली भागने लगे। फोर्स के पीछा करने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया, जिसकी शिनाख्त सोमा वड्डे के रूप में हुई है। मौके से एक देसी पिस्टल, नक्सल वर्दी व दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। सोमा एलओएस (लोकल आपरेशन स्क्वॉड) मेंबर था।

सुकमा में आइईडी बरामद

सीआरपीएफ ने सर्चिंग के दौरान सुकमा जिले के एनएच-30 पर दोरनापाल से दो किलोमीटर दूर सड़क के किनारे जमीन के नीचे दबाकर रखा आइईडी बरामद किया है। यह विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था।