रायपुर

नक्सल इलाके में सैनिकों के लिए ‘बाइक एम्बुलेंस‘, तैयार किया सीआरपीएफ के…..- Chhattisgarh news

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
नक्सल इलाके में सैनिकों के लिए ‘बाइक एम्बुलेंस‘, तैयार किया सीआरपीएफ के…..- Chhattisgarh news
x
छत्तीसगढ के कई जिलों में नक्सलवाद की समस्या है। वहां सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों से मठभेड में धायल हो जाते है।

नक्सल इलाके में सैनिकों के लिए ‘बाइक एम्बुलेंस‘, तैयार किया सीआरपीएफ के…..- Chhattisgarh news

रायपुर। छत्तीसगढ के कई जिलों में नक्सलवाद की समस्या है। वहां सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों से मठभेड में धायल हो जाते है। कई बार ऐसे स्थान होते हैं जहां चार पहिया वाहनो का पहुंचना मश्किल होता है। ऐसे में समय पर घायल जवान को अस्पताल पहुंचाना एक बडी चुनौती है। इसी समस्या को देखते हुए सीआरपीएफ के साथ डीआरडीओ ने मिलकर एक ऐसी बाइक बनाई है जिसकी सहायता से घायल जवान को कच्चे तथा सकरे रास्ते से निकालकर अस्पताल पहुंचे में सक्षम है। इस बाइक में एम्बुलेंस में मिलने वाली ज्यातर सुविधाआंे को उपलब्ध करवाया गया है।

नक्सल इलाके में सैनिकों के लिए ‘बाइक एम्बुलेंस‘, तैयार किया सीआरपीएफ के…..- Chhattisgarh news

सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों मंे हर जगह पक्के मार्ग नही हैं। ऐसे मंे तैनात जवानों के साथ कैजुअलिटी होने पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती थी। जवान को कंधे पर लाना पडता था। लेकिन अब सैनिकों के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है।

बहू के कारगुजारी से तंग ससुर ने निगली जहर की गोली, हो गई मौत- Bhopal News

बाइक एंबुलेंस का सीआरपीएफ ने नामकरण करते हुए रक्षित नाम दिया है। यह बाइक अपने नाम के अनुसार काम करेगी और समय पर जवान को अस्पताल पहुंचाकर उसके जीवन की रक्षा करेगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है बताया गया है कि जंगलों में जहां जवान तैनात होगंे वहीं इस रक्षित बाइक को भी तैनात किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार रक्षित नामक बाइक एम्बुलेंस में रोगी को सुरक्षित बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। इस बाइक में एम्बुलेंस में रोगी को मिलने वाली जीवन रक्षक सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया गया हैं। बाइक में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद रहेगा। वही ब्लड प्रेसर तथा हार्ट प्रेसर चेक करने के लिए भी व्यवस्था की गई है। वही बाइक की मानिटरिंग के लिए जीपीएस मॉनिटर लगाया गया है। वही सामान्य दवाएं भी मौजूद रहेगी। जिसे आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जायेगा।

दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आयेंगे राष्ट्रपति, प्रस्तावित कार्यक्रम, व्यवस्था बनाने में जुटा अमला…: JABALPUR NEWS

फरार व ईनामी सब इंस्पेक्टर का नाम कोरोना वैक्सीनेशन में शामिल : SATNA NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story