प्रयागराज

गंगा तट में कल्पवासियों पर हेलीकाप्टर से की गई पुष्पवर्षा, एक माह के माघी मेले का समापन

Aaryan Dwivedi
27 Feb 2021 4:00 PM GMT
प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में एक माह तक चलने वाला माघ मेला एवं कल्पवास का शनिवार को पूर्णिमा स्नान के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर गंगा में स्नान कर रहे कल्वासियों एवं श्रद्धालु जनों, साधु-संतों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। शनिवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर साधु-संत व श्रद्धालु स्नान कर रहे थे तभी आसमान में हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी और स्नान कर रहे साधु-संतों, श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होने लगी।

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में एक माह तक चलने वाला माघ मेला एवं कल्पवास का शनिवार को पूर्णिमा स्नान के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर गंगा में स्नान कर रहे कल्वासियों एवं श्रद्धालु जनों, साधु-संतों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। शनिवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर साधु-संत व श्रद्धालु स्नान कर रहे थे तभी आसमान में हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी और स्नान कर रहे साधु-संतों, श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होने लगी।

उत्तरप्रदेश सरकार की आस्था को देखकर साधु-संतु एवं श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त हो गया और सरकार के लिए मंगलकामना की। प्रयागराज में एक महीने के लिए लगने वाला मेला अब अगले साल तक के लिए विदा हो चला है। हालांकि कुछ श्रद्धालु महाशिवरात्रि तक गंगा तट पर रुकेंगे। वहीं एक महीने तक चले माघ मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उप्र सरकार द्वारा श्रद्धालुजनों के लिए चाक चैबंद व्यवस्था की गई थी। मेला शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।

लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर गंगा में लगाई डुबकी

शनिवार को माघी पूर्णिमा होने के साथ एक महीने के कल्पवास का समापन हो गया। इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जनों ने गंगा में डुबकी लगाई। माना जाता है कि माघी पूर्णिमा में स्नान करने से पूरे एक माह के स्नान का पुण्य मिलता है। ऐसे में जो लोग पूरे मास में स्नान नहीं कर सके वह पूर्णिमा के अवसर पर गंगा डुबकी लगाने पहुंचे थे। माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर खूबसूरत नजारा रहा। श्रद्धालुओं से पूरा क्षेत्र भरा है। तीर्थराज प्रयाग में देश भर से श्रद्धालु एक महीने कल्पवास करने पहुंचते हैं। जिससे एक महीने गंगा तट का नजारा बिल्कुल अलग रहता है।

Next Story