- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- Atiq Ahmed Shot Dead...
Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: अतीक-अशरफ को असद की कब्र के पास दफनाया, तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Live Updates
- 16 April 2023 9:55 AM IST
अतीक की मौत की खबर सुनते ही जेल में बंद बेटा अली बेहोश
पिता अतीक के मौत की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद बेहोश हो गया। अतीक के दो नाबालिग बेटे राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद हैं। उनका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया है।
- 16 April 2023 9:00 AM IST
Atiq Murder Case: कौन हैं अतीक-अशरफ के हत्यारे, कहां से आए थें?
शनिवार की रात यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब अतीक और अशरफ पुलिस सुरक्षा में चलते हुए मीडिया को इंटरव्यू दे रहें थे। इस दौरान हमलावर पत्रकारों के बीच से निकलें और सीधे सिर पर गोली दागी। इस घटना में अतीक और अशरफ दोनों की घटना स्थल में ही मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल घायल हुआ है। अतीक पर हमला करने वाले तीन युवकों ने घटनास्थल में ही पुलिस को सरेंडर भी कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। लवलेश बांदा, अरुण हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है। पुलिस कस्टडी में तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बड़ा माफिया बनना चाहते हैं अतीक के हत्यारे
अतीक के तीनों हमलावर यूपी के अलग अलग जिलों के हैं. तीनों ही हमलावरों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड हैं. अब पुलिस उनके बारे में और जानकारी इकट्ठा कर रही है. हत्यारों ने पुलिस को बताया की, 'बड़ा माफिया बनना है, इसलिए अतीक की हत्या की है. कब तक छोटे मोटे शूटर रहेंगे. बड़ा माफिया बनने के लिए बड़ा काण्ड करना पड़ता है.'
- 16 April 2023 12:46 AM IST
पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी जिलों में धारा 144 लागू हो गई है, प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गश्त कर रही है।
अतीक हत्याकांड:
— Rewa Riyasat News (@newsrewariyasat) April 15, 2023
पूरे उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट घोषित!
सभी जिलों में धारा 144 लागू...#AtiqueAhmed #UPPolice - 16 April 2023 12:42 AM IST
प्रयागराज में हाई अलर्ट, आसपास के जिलों से बुलाया गया पुलिस फोर्स
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गश्त कर रही है। वहीं स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
इसके साथ जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज के आसपास के जिलों की फोर्स भी प्रयागराज में तैनात की गई है। बताया जा रहा कि हमलावर बाइक से आए थे। घटनास्थल पर बाइक को राउंडअप किया गया है। कहा जा रहा है कि हमलावर रिपोर्टर बनकर आए थे। फिलहाल एफएसएल की टीम ने कैमरे और माइक को कब्जे में लिया है।
- 16 April 2023 12:37 AM IST
17 पुलिसकर्मी निलंबित, सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. प्रयागराज में धारा 144 लागू की गई है. साथ ही कानपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है. इधर लखनऊ में सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
- 16 April 2023 12:28 AM IST
CM योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए
शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी ने उच्चस्तरीय न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. प्रयागराज में धारा 144 लागू की गई है.
- 16 April 2023 12:25 AM IST
मीडियाकर्मी बनकर आए थें हमलावर
अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है। उनके पास से मीडिया कार्ड, कैमरा और माइक भी मिला है। घटना के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है।
- 16 April 2023 12:22 AM IST
प्रयागराज में हाईअलर्ट!
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। घटनास्थल पर स्पेशल वीपंस ऐंड टैक्टिक्स (SWAT) टीम पहुंच गई है। संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की जा रही है। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
- 15 April 2023 11:53 PM IST
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का वीडियो
अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या उस दौरान हुई जब दोनों को मेडिकल के लिए पुलिस की सुरक्षा में ले जाया जा रहा था. इस दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से घिरे हुए थें. हमलावरों ने इसी दौरान दोनों को मौत की नींद सुला दिया.
वाया - आज तक
- 15 April 2023 11:49 PM IST
UP में अपराध की पराकाष्ठा हो गई : अखिलेश यादव
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने ट्वीट करके कहा, "उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।"
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023