एंटरटेनमेंट

अमिताभ बच्चन स्टारर चेहरे, तो सैफ अली स्टारर भूत पुलिस फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

Aaryan Dwivedi
23 Feb 2021 2:57 PM
अमिताभ बच्चन स्टारर चेहरे, तो सैफ अली स्टारर भूत पुलिस फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज
x
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bahchchan) , इमरान हाशमी (Imran Hashami) स्टारर फिल्म चेहरे (Chehre Movie) की रिलीज डेट सामने आ गई हैं तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एवं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police Movie) भी इसी साल रिलीज होने जा रही हैं। तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होंगी ये फिल्में।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bahchchan) , इमरान हाशमी (Imran Hashami) स्टारर फिल्म चेहरे (Chehre Movie) की रिलीज डेट सामने आ गई हैं तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एवं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police Movie) भी इसी साल रिलीज होने जा रही हैं। तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होंगी ये फिल्में।

अमिताभ बच्चन स्टारर चेहरे, तो सैफ अली स्टारर भूत पुलिस फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

चेहरे (Chehre Movie)

अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी पहली बार फिल्म चेहरे में एकसाथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का हाल ही एक पोस्टर शेयर करके बिग बी ने इस फिल्म की रिलीज डेट बताई हैं। फिल्म के पोस्टर में अमिताभ बच्चन जहां ब्लैक ड्रेस में शूटबूट लगाए नजर आ रहे हैं तो वहीं इमरान हाशमी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। पोस्टर में अमिताभ के चेहरे पर दाढ़ी एवं टोपा लगाए हुए इमरान की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता है। अनकव्हर द रियल चेहरा। आगे वह लिखते है कि यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमा घर में रिलीज की जाएगी। तो वहीं इस फिल्म से जुड़ा पोस्टर इमरान ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया हैं।

बता दें कि इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, सिद्धांत कपूर, रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव, दृतिमान चक्रवर्ती, अनु कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म को निर्देशित रूमी जाफरी ने किया है। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया गया हैं। फिल्म में इमरान जहां एक बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं अमिताभ एक वकील के रोल में होंगे। फिल्म चेहरे 30 अप्रैल को 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

अमिताभ बच्चन स्टारर चेहरे, तो सैफ अली स्टारर भूत पुलिस फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

भूत पुलिस (Bhoot Police Movie)

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नाडिश, यामी गौतम स्टारर फिल्म 10 सितम्बर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज जाएगी। फिल्म की शूटिंग बीते साल की गई थी। यह एक हाॅरर काॅमेडी फिल्म होगी। फिल्म को निर्देशित पवन कृपलानी ने किया है। जबकि फिल्म को प्रोड्यूस रमेश तुर्रानी, आकाशी पुरी सहित जया तुर्रानी ने किया है। बता दें कि इस फिल्म की श्ूाटिंग के दौरान सभी स्टार जमकर सुर्खियों में रहे थे। फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी।

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

12 साल की उम्र में एक्टर रणवीर सिंह खो दी थी वर्जिनिटी, बनाया था अपनी उम्र से बड़ी लड़की के साथ संबंध

Kareena Kapoor के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, नन्हीं परी के साथ वायरल हुई तस्वीर, जानिए पूरा माजरा!

Next Story