फ़ोटो

Sushma Adhikari Fitness: नेपाल देश से आई इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने हासिल की है काफी पॉपुलैरिटी, जानिए कैसे रहती है फिट?

Akash Dubey
23 July 2022 2:08 PM IST
Updated: 2022-07-23 08:44:45
Sushma Adhikari Fitness:  नेपाल देश से आई इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने हासिल की है काफी पॉपुलैरिटी, जानिए कैसे रहती है फिट?
x
Sushma Adhikari Fitness: भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाती जा रही हैं. नेपाल से आई भोजपुरी हसीना ने कम समय में काफी काफी लोकप्रियता हासिल किया है

Sushma Adhikari: 32 साल की उम्र में सुषमा अधिकारी ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर हैं, बल्कि लोग उनकी फिट बॉडी के भी दीवाने हैं.


नेपाल से आई भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है.भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाती जा रही हैं.


बिकिनी में बोल्ड पोज देने वाली सुषमा अधिकारी अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय होती हैं.


आपको पता होना चाहिए की आखिर सुषमा अधिकारी असल में ग्लोइंग स्किन और हेल्दी रहने के लिये वो बैलेंस डाइट फॉलो करती हैं.


सुषमा अधिकारी अक्सर फोटोज में फ्रूट्स या फिर जूस लेती दिखती हैं, वो कितना भी व्यस्त हो अपनी फिटनेस का ख्याल रखती है, हेल्दी फूड ज्यादा पसंद करती है।


इंस्टाग्राम में सुषमा अपने फोटोज शेयर करती है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।


सुषमा अधिकारी काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती है फैंस उनके बोल्ड पोज देख दीवाने हो गए है। इंस्टाग्राम पर आप उनके वर्कआउट वीडियो और फोटोज देख सकते हैं.


Next Story