फ़ोटो

आमना शरीफ ने खूबसूरत तस्वीरों से ढाया कहर, पिंक शाॅर्ट्स में बेहद HOT पोज देती आई नजर

Manoj Shukla
10 Aug 2021 12:52 PM IST
Aamna Sharif wreaked havoc with beautiful pictures, was seen posing very hot in pink shorts
x
अमाना शरीफ सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। जहां वह आए अपनी खूबसूरत तस्वीरों से कहर बरपाती हुई नजर आती हैं।

आमना शरीफ सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। जहां वह आए अपनी खूबसूरत तस्वीरों से कहर बरपाती हुई नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अमाना ने पिंक शाॅर्ट्स में कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। अमाना की इन तस्वीरों को भी देख रहा है उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहा हैं।


तस्वीर में आमना खुले बालों में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कानो में गोल्डन कलर के ईयररिंग्स भी कैरी किए हुए हैं। जो उनकी खूबसूरती में चार चाॅद लगा रहा हैं। पिंक कलर में वैसे भी आमना सभी ध्यान अपनी ओर खींचे हुए हैं।


इस तस्वीर में आमना पिंक कलर की सिल्स शाॅर्ट्स एवं क्राॅप टाॅप में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। आमना की इस तस्वीर को सोशल मीडिया में ढेरों लाइक मिलें हैं। तस्वीर में खूबसूरत दिखने के साथ ही आमना ने पोज भी शानदार दिया है।


आमना की इस तस्वीर को थोड़ा दूर से लिया हैं। तस्वीर में वह गोल्डन हील्स कैरी किए हुए नजर आ रही हैं। पिंक कलर में आमना की खूबसूरत तस्वीरें देख फैंस मंत्र मुग्ध हैं। बता दें कि आमना के सोशल मीडिया में एकाउंट में इस तरह की ढेर सारी तस्वीरें हैं। जिसमें वह अलग-अलग लुक एवं पोज में नजर आ रही हैं।

Next Story