पन्ना

तस्करों के ठिकानों में छापामार कार्रवाई, वन्य प्राणियों के अवशेष, आरा मशीन, कार व भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त

Aaryan Dwivedi
26 Feb 2021 1:47 PM GMT
पन्ना। फारेस्ट विभाग और पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध सागौन की लड़कीए वन्य प्राणियों के अवशेष सहित 3 आरा मशीन एवं कार जब्त की गई है। पुलिस और फारेस्ट विभाग ने तस्करों के अवैध ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में बेशकीमती सागौन की लकड़ीए आरा मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है। 

पन्ना। फारेस्ट विभाग और पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध सागौन की लड़कीए वन्य प्राणियों के अवशेष सहित 3 आरा मशीन एवं कार जब्त की गई है। पुलिस और फारेस्ट विभाग ने तस्करों के अवैध ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में बेशकीमती सागौन की लकड़ीए आरा मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है।

वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना ने बताया है कि विभिन्न माध्यमों से निरंतर धाम मोहल्ला में अवैध सागौन लकड़ी के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए लकड़ी के कारोबार से जुड़े तस्करों पर निरंतर निगरानी रखी गई। जहां देखा गया कि वन मण्डल परिक्षेत्र विश्रामगंज के वन क्षेत्र एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लकड़ी काटकर ले जाई जा रही है और इसे फर्नीचर तैयार कर बेंचे जा रहे हैं। इसके बाद टीम गठित कर गुरूवार की सुबह 5 बजे छापामार कार्रवाई की गई। जहां भारी मात्रा में अवैध लकड़ी के साथ वनप्राणियों के अवशेष भी मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
कार्रवाई में तहसीलदार पन्ना राजस्व अमलाए पुलिस विभाग एवं फारेस्ट विभागए पन्ना रिजर्व टाइगर के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। बताया गया है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था। लेकिन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहा था। स्थानीय जनों की शिकायत के बाद मामले का पर्दाफास हो सका।

Next Story