- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- GOOD NEWS : होली...
GOOD NEWS : होली त्योहार पर घर जाना है तो इन ट्रेनों में मिल सकती है कंफर्म सीट : SATNA/REWA NEWS
खंडवा. होली पर्व को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह गाडिय़ां 7 मार्च से शुरू होंगी। इसमें गाड़ी नंबर 09029 बांद्रा टर्मिनस-गया विशेष हमसफर एक फेरी लगाएगी। ट्रेन बांद्रा स्टेशन से 7 मार्च शनिवार सुबह 5.10 बजे रवाना होकर खंडवा रुकते हुए दूसरे दिन दोपहर 2 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09030 गया-बांद्रा टर्मिनस विशेष हमसफर सुपर फास्ट 8 मार्च रविवार शाम 5 बजे गया से निकलकर खंडवा होते हुए 12.25 बजे बांद्रा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन को बोरीवली, विरार, वापी, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम आदि स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। इसी तरह गाड़ी नंबर 02598 डाउन मुंबई-गोरखपुर स्पेशल 7 और 14 मार्च को मुंबई स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर खंडवा स्टेशन रुकते हुए दूसरे दिन रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 02597 अप गोरखपुर-मुंबई स्पेशल 6 और 13 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8 बजे निकलकर खंडवा आएगी और दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे मुंबई स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन को दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बीना, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खालिदाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।
आसमान में छाए बादल, हवाओं से वातावरण में रही ठंडक
खंडवा. पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को शहर के मौसम पर देखने को मिला। सुबह से हवाएं चली। वहीं अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। बादल छाने से धूप-छांव के बीच दिन बीता। इस दौरान सूरज की चुभन कम रही। इससे लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। वहीं शाम को चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम पारा 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं वातावरण में आद्र्रता 40 फीसदी रही। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान में बादल छाए हैं। आगामी दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसके असर से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।
चोरी के संदेह में दो नाबालिग को पकड़ा, रस्सी से बांधा
खंडवा. ग्राम खारकलां में गुरुवार को लगे हाट बाजार में चोरी के संदेह में दो नाबालिगों को भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने दोनों नाबालिगों के हाथ रस्सी से बांध दिए। साथ ही बाजार से चोरी हुए मोबाइल और पर्स के संबंध में पूछताछ की। मामला देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर खालवा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिग को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। उक्त नाबालिग भीलखेड़ी सराह के निवासी है। मामले में पुलिस नाबालिग से चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
भोपाल। होली के मद्देनजर गाड़ी संख्या 02191/02192 भोपाल-रीवा -भोपाल वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 02191 भोपाल-रीवा वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस (एक ट्रिप) भोपाल स्टेशन से 7 मार्च को व गाड़ी संख्या 02192 रीवा-भोपाल वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस (एक ट्रिप) रीवा से 8 मार्च को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से शाम 7.15 बजे रवाना होगी अाैर अगले दिन सुबह 5 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रीवा से सुबह 7.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.10 बजे भोपाल पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा ग्वालियर इंटरसिटी में आज से 30 मई तक एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा।