- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- MP: रत्नगर्भा धरती...
MP: रत्नगर्भा धरती संकट में भी मेहनतकश मजदूरों पर मेहरबान, पन्ना में फिर मिला लाखो का हीरा
Diamond
Panna Diamond News: मेहनतकश मजदूरों पर रत्नगर्भा धरती लगातार मेहनबान है। एक बार फिर पन्ना की उथली खदान ने युवक की किस्मत चमका दी है। युवक को 6.66 कैरेट का हीरा मिला है। अब उसके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जिले की हीरा उगलने वाली धरती ने बुधवार को एक युवक की किस्मत में नई चमक पैदा कर दी है। जानकारी मिली है कि पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला निवासी मजदूर शमशेर खान 33 वर्ष को 6.66 कैरेट वजन का हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है। मजदूर परिवार के साथ नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में हीरा जमा कर दिया है। हीरा मिलने के बाद वह बहुत खुश है। हीरा मिलने का जश्न पूरे परिवार के मना रहे हैं। मजदूर का कहना है कि वह खदान में उत्खनन का कार्य जारी रखेगा।
60 से अधिक हीरे की खदानें संचालित
हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया है कि हीरापुर टपरियन हीरा खदान क्षेत्र में 60 से अधिक हीरा खदारें संचालित हैं। जहां उत्खनन करने वाले कई मजदूर मालामाल हो चुके हैं। पूर्व में रतन प्रजापति निवासी बेनीसागर पन्ना को 8.22 कैरेट उज्जवल किस्म का हीरा मिला था जो बीते माह हुई नीलामी में 37 लाख 7 हजार रुपये में नीलाम हुआ था। अब एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत चमकी है जिसे 6.66 कैरेट का हीरा मिला है। इस हीरे की नीलामी आगामी दिनों की जाएगी।