![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डम्फर से कुचलकर वृद्ध...
डम्फर से कुचलकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम-Chatarpur news
![डम्फर से कुचलकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम-Chatarpur news डम्फर से कुचलकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम-Chatarpur news](https://www.rewariyasat.com/uploads/2020/12/Chatarpur-news.jpg)
डम्फर से कुचलकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम-Chatarpur news
छतरपुर। गुरूवार की शाम एक डम्फर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय। दुर्घटना कारित करने वाला डम्फर पीएनसी कंपनी का बताया गया है।
![छतरपुर: डम्फर से कुचलकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम](https://www.rewariyasat.com/wp-content/uploads/2020/12/Chatarpur-news.jpg)
घटना बमीठा थाना के बसारी के पास की है। बताया गया है कि विगत दिवस सड़क के किनारे खड़े प्यारेलाल अहिरवार को पीएनसी कंपनी के एक डम्फर ने कुचल दिया। घटना देर शाम की होने के कारण ग्रामीण शांत रहे लेकिन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे।
जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहंुच गया। बताया गया है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है जिससे तीन कर्मचारी घायल हो गये हैं।
मुंबई जा रही बस अमरपाटन में पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल
बेरहम पिता की दास्तांन, 4 माह की बच्ची के साथ किया अत्याचार, अस्पताल में भर्ती
अनियंत्रित हाइवा ने ली वृद्ध की जान, ग्रामीणों ने घेरकर रोका, आरोपी चालक को किया पुलिस के हवाले
![Aaryan Dwivedi Aaryan Dwivedi](/images/authorplaceholder.jpg)