सेना में बंपर भर्ती, युवा जल्दी करें आवेदन, इन पदो के लिए है..
सेना में बंपर भर्ती, युवा जल्दी करें आवेदन, इन पदो के लिए है..
सेना भर्ती 2021 : कोरोना काल में बंद हुई शासकीय नौकरी की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हेा गई है। अगर आप को सेना में नौकरी कर देश की सेवा करने की चाहत है तेा एक सुनहरा अवसर है। कुल 39 भर्तियां होनी है। सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 है। रक्षा विभाग कई पदों पर भर्ती करने जा रही है। जानकारी के अनुसार एलडीसी, एमटीएस, स्ओनोग्राफर ग्रेड-2 के साथ ही और भी कई पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। वहीं ये भर्तियां हेड क्वार्टर, आर्मी वार कॉलेज, महू, मध्य प्रदेश ने निकाली हैं।
आवेदन कैसे करना इसके लिए बताया गया है इच्छुक अभ्यर्थी अपना फॉर्म भरकर मांगी गई सभी जानकारी पूरी तरह से भरें। साथ ही इस फार्म को प्रेसिडिंग ऑफिसर, सिविलियन, डायरेक्ट रिक्रूटमेन्ट बोर्ड, सीनियर कमांड विंग, आर्मी वार कॉलेज महू, मध्य प्रदेश के पते भर भेज दें। आवेदन पूर्ण होने पर आपके फार्म पर संस्था विचार कर आपकों सूचित करेगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती साइड पर जाकर जानकारी एकत्र कर सकते हैं।
पद विवरण :
पदों के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट के लिए 01 स्टेनोग्राफर के 01, एलडीसी के 10, सिविलियन मोटर चालक 04, इलेक्ट्रीशियन 01, कुकर 02, पोस्टर निर्माता 01, एमटीएस (वॉचमैन) 04, एमटीएस (सफाईवाला) 02, एमटीएस (माली) 01, नाई 01, फटीगुमैन 08, सुपरवाइजर 01 ओवरसियर 01, साइकिल फिटर 01 पद की भर्ती की जानी है।