रेलवे के विभिन्न पदों पर निकली वेकैंसी, जानिए यहा सारी जानकारी
रेलवे के विभिन्न पदों पर निकली वेकैंसी, जानिए यहा सारी जानकारी
अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक है तो, आपके पास भी है एक सुनहरा मौका। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), बिलासपुर में ट्रेड अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेडों में नियुक्ति की जाएगी। कुल पदों की संख्या 432 है और 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इसी के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त, 2020 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, उसमें आपको शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म को भी ध्यान से पढ़ें, उसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। अगर इसमें कोई गलती पाई जाती है तो इसे रद्द भी किया जा सकता है।
पदों का विवरण-
प्लंबर- 10 पद, मेसन- 10 पद, पेंटर- 05 पद, कारपेंटर- 10 पद, मशीनिष्ट- 05 पद, टर्नर- 10 पद, सीट मेटल वर्कर- 10 पद, कोपा- 90 पद,स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)- 25 पद, स्टेनोग्राफर (हिंदी)- 25 पद, फिटर- 80 पद इलेक्ट्रीशियन- 50 पद वायरमैन- 50 पद इलेक्ट्रॉनिक मकेनिक- 06 पद आरएसी मकेनिक- 06 पद वेल्डर- 40 पद, कुल पदों की संख्या- 432 पद
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रे़ड में आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
छोटी कारों की हो रही सबसे ज्यादा बिक्री Lockdown के बाद, ये हैं 3 सबसे पॉपुलर गाड़ियां
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी