
अलग हुए युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा: चार साल का रिश्ता टूटा, तलाक के फैसले में 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी पर सेटलमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी अब खत्म हो गई है। गुरुवार, 20 मार्च 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक पर अंतिम मुहर लगा दी। 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े का रिश्ता पिछले ढाई साल से टूट की कगार पर था।
भारतीय क्रिकेटर चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने दोनों की संयुक्त याचिका को स्वीकार कर लिया है और अब वे कानूनी तौर पर पति-पत्नी नहीं रहे। इस फैसले के दौरान चहल और धनश्री दोनों ही कोर्ट में मौजूद थे।
कोर्ट में एक घंटे तक चली सुनवाई, मास्क में दिखे दोनों
तलाक की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कोर्ट में करीब एक घंटे तक रहे। दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर पहचान छिपाने की कोशिश की। धनश्री ने सफेद टॉप, नीली जींस और काले सनग्लास पहने थे, वहीं चहल की टी-शर्ट पर लिखा 'BE YOUR OWN SUGAR DADDY' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इस वाक्य का मतलब आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वतंत्रता से जोड़ा जा रहा है। सुनवाई के बाद दोनों ने मीडिया से दूरी बनाई और बिना कोई बयान दिए कोर्ट से बाहर निकल गए।
हाईकोर्ट का आदेश और IPL की वजह से तेज हुआ फैसला
इस तलाक के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी अहम भूमिका निभाई। एक दिन पहले, 19 मार्च को जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का निर्देश दिया था। कोर्ट को बताया गया कि चहल 21 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त हो जाएंगे, इसलिए जल्द फैसला जरूरी था। चहल के वकील ने यह भी खुलासा किया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपये का सेटलमेंट हुआ है, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये धनश्री को पहले ही मिल चुके हैं।
लॉकडाउन में शुरू हुई लव स्टोरी, ढाई साल पहले बिगड़े रिश्ते
चहल और धनश्री की मुलाकात 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान हुई थी। धनश्री ने टीवी शो 'झलक दिखला जा-11' में बताया था कि चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था और यहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा। शादी के डेढ़ साल बाद, जून 2022 में उनके रिश्ते में दरार आ गई। सोशल मीडिया पर दोनों के एक-दूसरे को अनफॉलो करने और तस्वीरें हटाने की खबरें सुर्खियों में रहीं। हालांकि, अलगाव का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
तलाक की अर्जी से लेकर कोर्ट का फैसला तक का सफर
लगभग दो साल बाद फरवरी 2025 में दोनों ने मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की। कोर्ट ने छह महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया था, लेकिन चहल ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद फैमिली कोर्ट को जल्द फैसला लेने का आदेश मिला। गुरुवार को आए इस फैसले ने दोनों के 4 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया।
कौन हैं धनश्री वर्मा?
धनश्री वर्मा एक मशहूर कोरियोग्राफर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डेंटिस्ट हैं। वह डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा-11' में फाइनल तक पहुंची थीं। उनके यूट्यूब चैनल पर 27.90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 63 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। धनश्री ने अपने करियर में मेहनत और टैलेंट से अलग पहचान बनाई है।
एलिमनी क्या है और कैसे तय होती है?
एलिमनी यानी गुजारा भत्ता तलाक के बाद एक पक्ष को दूसरे पक्ष को दी जाने वाली आर्थिक मदद है। कोर्ट इसे तय करते वक्त दोनों की वित्तीय स्थिति, शादी की अवधि, जीवनशैली और बच्चों की जिम्मेदारी जैसे पहलुओं पर गौर करता है। अगर पत्नी आत्मनिर्भर है, तो भी उसे एलिमनी मिल सकती है, बशर्ते आय में बड़ा अंतर हो। लेकिन अगर कोर्ट को लगता है कि मदद की जरूरत नहीं है, तो इसे नामंजूर भी किया जा सकता है।